Crime News: भ्रष्ट पटवारी 50 हजार रुपये की रिश्वत लेता रंगे हाथों गिरफ्तार
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने जयपुर में एक पटवारी को 50 हजार रुपये की कथित रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
जयपुर: भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने जयपुर में एक पटवारी को 50 हजार रुपये की कथित रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार ब्यूरो के बयान के अनुसार हल्का रोजदा, उप तहसील मुंडोता (आमेर) के पटवारी अविकार शर्मा को परिवादी से 50 हजार रूपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया है।
यह भी पढ़ें |
Crime News: नेताओं और अफसरों के पसीने छुड़ा देने वाली ईडी ही बनी गुनहगार, प्रवर्तन अधिकारी व सहयोगी रिश्वत लेते गिरफ्तार
इसके अनुसार परिवादी द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई कि आवासीय कॉलोनी में दो भूखंडों की भूमि से रास्ता नहीं निकालने और इस प्रक्रिया पर रोक के लिए समय देने की एवज में आरोपी पटवारी अविकार शर्मा द्वारा एक लाख रुपये की रिश्वत की मांग करके परेशान किया जा रहा है।
बयान के अनुसार ब्यूरो की टीम ने शिकायत का सत्यापन करके सोमवार को आरोपी पटवारी अविकार शर्मा को परिवादी से 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार कियाहै। बयान के अनुसार मामले में आगे की पूछताछ जारी है।
यह भी पढ़ें |
चित्तौड़गढ़ में सरपंच 2.40 लाख रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार