लखनऊ: पीएम मोदी के डिजिटल इंडिया की नई कड़ी, लॉन्च हुआ एंटी भू-माफिया पोर्टल
लखनऊ में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को एंटी भू-माफिया पोर्टल लॉन्च किया है। जिसमें एंटी भू-माफिया अभियान की पूरी जानकारी दी जाएंगी।
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने भू-माफियाओं के खिलाफ एक और बड़ा कदम उठाया है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को अपने चुनावी घोषणा पत्र के एक महत्तवपूर्ण वादें को पूरा करते हुए एन्टी भू-माफिया पोर्टल का शुभारम्भ किया। इस पोर्टल पर एंटी भू-माफिया स्क्वाड द्वारा भू-माफियाओं पर अबतक की कार्रवाई की जानकारी दी जाएगी।
यह भी पढ़ें: सीएम योगी का महिलाओं के लिए बड़ा फैसला, यूपी में ‘181 महिला हेल्पलाइन’ का आगाज़
तो वहीं इस मौके पर जनता की सुविधा के लिये आनॅलाइन नामान्तरण के लिये एक और पोर्टल को शुरू किया। इस कार्यक्रम में सीएम योगी के साथ,प्रदेश के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा और मंत्री स्वाती सिंह भी मौजूद थीं। इन दोनों पोर्टलों को यूपी राजस्व विभाग द्वारा विकसित किया गया है।
यह भी पढ़ें |
UP Politics: ओमप्रकाश राजभर ने सीएम योगी की मुलाकात, जानिये दोनों के बीच क्या हुई बात
सभी जिलों मे गठित हो चुका है'एन्टी भू-माफिया' टास्क फोर्स
पोर्टल का शुभारम्भ करते हुये सीएम योगी ने कहा की यूपी के सभी जिलों और तहसीलों में एन्टी भू-माफिया टास्क फोर्स का गठन हो चुका है। साथ ही सीएम ने बताया की अब तक टास्क फोर्स ने 1 लाख 53 हजार 808 अवैध कब्जेंदारो को चिन्हित कर उनमे से 16 हजार 505 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। इसी के साथ 6 हजार हेक्टेयर के लगभग भूमि मुक्त कराई जा चुकी है।
अब करा सकेगें आनॅलाइन नामान्तरण
यह भी पढ़ें |
UP Election: जानिये सीएम योगी कब करेंगे यूपी चुनाव के अपना नामांकन, कल तीन दिवसीय दौरे पर पहुंचेंगे गोरखपुर
सीएम योगी ने इसी के साथ आनॅलाइन नाम बदलवाने के लिये पोर्टल भी शुरू किया। इस मौके पर सीएम सीएम ने कहा की इस सेवा से जमीनों के फर्जीवाड़े को रोका जा सकेगा और सभी लोगों की जमीनों को आधार से जोड़ने से पूरी व्यव्स्था पारदर्शी हो जायेगी।
किसानों को लोन मिलना होगा आसान
सीएम ने कहा की आनॅलाइन नामान्तरण से सभी भूमि धारकों डाटा आनॅलाइन उपलब्ध होगा। जिससे किसानों को बैंको से लोन लेने मे परेशानी नही होंगी।