क्या सूरत में नफरत के चलते बरसाये गये पत्थर? पढ़िये कैसे हुआ बवाल

डीएन ब्यूरो

गुजरात के सूरत में गणेश उत्सव के दौरान असमाजिक तत्वों ने पथराव किया। इस दौरान कई लोगों की गिरफ्तारी हुई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।

सूरत में पथराव के बाद बवाल
सूरत में पथराव के बाद बवाल


सूरत: गुजरात (Gujarat) के सूरत (Surat) में गणेश उत्सव (Ganesh Utsav) के दौरान पथराव की खबर सामने आई है। इसके बाद रविवार-सोमवार की रात सूरत में जमकर विरोध-प्रदर्शन (Protest) हुए। पुलिस ने बताया कि छह असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार (6 Antisocial Elements Arrested) कर लिया गया है। 

प्रदेश के गृह मंत्री हर्ष सांघवी (Harsh Sanghavi) ने कहा कि सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वाले लोगों की लगातार पहचान की जा रही है। ऐसी घटनाओं के दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।

यह भी पढ़ें | गुजरात में दर्दनाक हादसा, सूरत में फुटपाथ पर सो रहे 18 लोगों को ट्रक ने कुचला, 13 की मौत

गृह मंत्री की सख्त चेतावनी (Home Minister's Strict Warning)
हर्ष संघवी ने कहा कि शहर के सैयदपुरा इलाके (Sayyedpura) में छह लोगों ने गणेश पंडाल (Ganesh Pandal) पर पथराव किया। इन सभी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सूरत पुलिस (Surat Police) ने ऐसी घटना को बढ़ावा देने में शामिल 27 अन्य लोगों को भी गिरफ्तार (27 Persons Arrested in Surat) किया है। घटना की जांच की जा रही है। सभी संवेदनशील इलाकों (Sensitive Areas) में पुलिस तैनात (Police Deployed) है। 

पुलिस कमिश्नर अनुपम सिंह गहलोत का बयान (Statement of Police Commissioner Anupam Singh Gehlot)
पुलिस ने बताया कि गणेश पंडाल पर पथराव के बाद सूरत के सैयदपुरा इलाके में झड़प हुई। सूरत के पुलिस कमिश्नर अनुपम सिंह गहलोत (Anupam Singh Gahlot) ने बताया कि कुछ बच्चों ने गणेश पंडाल पर पत्थर फेंके, जिसके बाद यह झड़प हो गई। मौके पर मुस्तैद पुलिस ने तत्काल हस्तक्षेप किया और उन बच्चों को वहां से हटा दिया। एतहियात बरतते हुए अतिरिक्त पुलिस बल इलाके में तैनात की गई है।

यह भी पढ़ें | गुजरात: सूरत के सिनेमाघर में लगी आग, बुझाते समय दो दमकलकर्मी घायल

पुलिस ने किया लाठीचार्ज (Police Did Lathicharge)
आक्रोशित लोगों की भीड़ को तितर-बितर करने के लिए जरूरत के मुताबिक लाठीचार्ज का सहारा भी लिया गया। इस दौरान पुलिस ने आंसू गैस का इस्तेमाल भी किया। घटनास्थल के चारों तरफ करीब 1000 पुलिसकर्मियों को तैनात (1000 Policemen Deployed) किया गया है। 










संबंधित समाचार