Uttarakhand: GDMC में नर्सिंग अधिकारियों की नियुक्ति पत्र वितरण के साथ ही प्रेक्षा गृह का हुआ लोकार्पण
GDMC में नवनियुक्त नर्सिंग अधिकारियों के नियुक्ति पत्र वितरण एवं नवनिर्मित प्रेक्षा गृह के लोकार्पण समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान राज्य के बड़े नेता शामिल हुए। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

देहरादून: गुरुवार यानी कल राजकीय दून मेडिकल कॉलेज में प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेजों में नवनियुक्त नर्सिंग अधिकारियों के नियुक्ति पत्र वितरण एवं नवनिर्मित प्रेक्षा गृह के लोकार्पण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के अनुसार, इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री श्री धन सिंह रावत, श्री सुबोध उनियाल, पूर्व मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, सांसद श्री नरेश बंसल, विधायक श्री विनोद चमोली समेत अन्य गणमान्य अतिथियों ने नवनियुक्त नर्सिंग अधिकारियों को शुभकामनाएं दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
यह भी पढ़ें |
Uttarakhand News: फायर सीजन को लेकर तराई पूर्वी डिवीजन पूरी तरह अलर्ट, जाने तैयारियां
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने संबोधन में कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ बनाने के लिए सरकार लगातार कार्य कर रही है। उन्होंने नवनियुक्त नर्सिंग अधिकारियों से समर्पण और सेवा भाव से कार्य करने का आह्वान किया।
स्वास्थ्य मंत्री श्री धन सिंह रावत ने कहा कि प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं को आधुनिक और सुलभ बनाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया कि आने वाले समय में प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों को और अधिक संसाधनों से सुसज्जित किया जाएगा।
यह भी पढ़ें |
उद्यान घोटाला: प्रेमचंद अग्रवाल प्रकरण के बाद बढ़ रही कृषि मंत्री मंत्री गणेश जोशी की मुश्किलें
इस दौरान नवनिर्मित प्रेक्षा गृह का लोकार्पण भी किया गया, जिससे मेडिकल कॉलेज के छात्रों को शैक्षणिक और अन्य गतिविधियों के लिए एक आधुनिक मंच उपलब्ध होगा।
कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों और नवनियुक्त नर्सिंग कर्मियों ने इस अवसर पर सरकार की स्वास्थ्य नीति की सराहना की और प्रदेश के नागरिकों को बेहतर चिकित्सा सेवा प्रदान करने के संकल्प को दोहराया।