Aranmanai 4: तमन्ना भाटिया की अरनमनई 4 ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल, तीन दिन में कमाए इतने करोड़
तमन्ना भाटिया, राशि खन्ना और सुंदर सी की हॉरर कॉमेडी फिल्म 'अरनमनई 4' बॉक्स ऑफिस पर तीन दिन में खूब पैसे बटोरने में कामयाब रही है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: हॉरर कॉमेडी कहानी वाली फिल्म अरनमनई 4 की तीसरे दिन की बॉक्स ऑफिस कलेक्शन रिपोर्ट आ गई है। इस फिल्म में साउथ के टॉप सितारे तमन्ना भाटिया, राशि खन्ना और सुंदर सी लीड रोल में हैं। सुंदर सी ने ही फिल्म का निर्देशन भी किया है।
डाइनामाइट न्यूज़ की संवाददाता के मुताबिक इस तमिल फिल्म की कमाई में हर दिन के साथ इजाफा हुआ है। तमन्ना भाटिया, राशि खन्ना और सुंदर सी की अरनमनई 4 ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 4.56 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था।
फिल्म ने दूसरे दिन 6.65 करोड़ रुपये कमाए जबकि तीसरे दिन फिल्म ने 7.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। इस तरह फिल्म ने तीन दिन में कुल मिलाकर 18.80 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। फिल्म अरनमनई 4 अब भी सिनेमाघरों में अच्छा प्रदर्शन कर रही है।
यह भी पढ़ें |
Entertainment: फिल्म ‘आदिपुरुष’ को मेकर्स का बड़ा बयान, पहले दिन इतनी बड़ी कमाई की उम्मीद
इतने बजट में बनी अरनमनई 4
सुंदर सी द्वारा निर्देशित अरनमनई 4 का बजट लगभग 40 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। इससे पहले इस सीरीज के तीन पार्ट आ चुके हैं और उन्हें भी पसंद किया गया था। लेकिन इस बार फिल्म में तमन्ना भाटिया और राशि खन्ना तो डराने और हंसाने का जिम्मा सौंपा गया था। जिसमें वह सफल होती भी नजर आ रही हैं।
ये है अरनमनई 4 की कहानी और स्टारकास्ट
यह भी पढ़ें |
फिल्म 'आदिपुरुष' की बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त शुरूआत, पहले दिन की इतने करोड़ की कमाई
अरनमनई 4 फिल्म में सुंदर सी, तमन्ना भाटिया, राशि खन्ना, संतोष प्रताप, रामचंद्र राजू, कोवई सरला, योगी बाबू, के.एस. रविकुमार, जयप्रकाश, वीटीवी गणेश, दिल्ली गणेश, राजेंद्रन और सिंगमपुली अहम किरदारों में हैं।
अरनमनई 3 फिल्म 2021 में आई थी। लेकिन इस फिल्म का उससे कोई लेना-देना नहीं हैं। अरनमनई 4 की कहानी एक वकील के ईर्दगिर्द घूमती है, जो भुतहा हवेली में अपनी बहन, बहनोई और कई अन्य लोगों की मौत का असली कारण जानने की कोशिश करता है।
फिल्म ने दुनियाभर में 23 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है। इस तरह तमन्ना की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तेजी से आगे बढ़ रही है।