आजम खां के नाम का शिलापट तोड़ने वाला गिरफ़्तार
रामपुर जिले में समाजवादी पार्टी (सपा) के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधायक आजम खां और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के नाम का शिलापट हथौड़े से तोड़ने और उसका वीडियो बनाकर प्रसारित करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
रामपुर (उप्र): रामपुर जिले में समाजवादी पार्टी (सपा) के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधायक आजम खां और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के नाम का शिलापट हथौड़े से तोड़ने और उसका वीडियो बनाकर प्रसारित करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
अपर पुलिस अधीक्षक संसार सिंह ने सोमवार को बताया कि रामपुर शहर में बापू मॉल के बाहर लगे शिलापट पर तत्कालीन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और नगर विकास मंत्री रहे आजम खां का नाम लिखा था। रविवार को फरहत अली खान नामक व्यक्ति ने हथौड़े से शिलालेख को तोड़ डाला और उसका वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर प्रसारित भी कर दिया।
यह भी पढ़ें |
यूपी पुलिस ने अपने ही सीओ आले हसन खां को किया गिरफ्तार, जानिये क्या है मामला
उन्होंने बताया कि इस संबंध में खान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
फरहत अली खां ने संवाददाताओं से कहा कि आजम खां ने लोगों के घर तोड़े हैं। वह जिला प्रशासन से निवेदन करेगा कि खां के नाम के जितने भी शिलापट हैं उन्हें हटवा दे।
यह भी पढ़ें |
ICC World Cup: अखिलेश यादव पहुंचे भारत-इंग्लैंड का मैच देखने, इकाना स्टेडियम पर बोले 'सपा की बड़ी सोच का, बड़ा नज़ारा'