पत्रकार बनकर अस्पताल में मरीजों की जानकारियां हासिल करने वाला व्यक्ति गिरफ्तार

डीएन ब्यूरो

असम में खुद को पत्रकार बताकर बिना अनुमति के मरीजों के बारे में जानकारी एकत्र करने के आरोप में पुलिस ने जोरहाट मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (जेएमसीएच) से शनिवार को एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।

गिरफ्तार (फाइल)
गिरफ्तार (फाइल)


जोरहाट: असम में खुद को पत्रकार बताकर बिना अनुमति के मरीजों के बारे में जानकारी एकत्र करने के आरोप में पुलिस ने जोरहाट मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (जेएमसीएच) से शनिवार को एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक आरोपी व्यक्ति की मदद कर रहे दो अन्य लोग फरार हो गए।

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति को सुरक्षाकर्मियों और मरीजों ने प्रसूति वार्ड में घूमते देखा था।

यह भी पढ़ें | रोहिंग्याओं की तस्करी से जुड़े मामले में बड़ा एक्शन, एक आरोपी गिरफ्तार, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘अस्पताल की सुरक्षा ने हमें सूचित किया और हमारी टीम जेएमसीएच पहुंची। हमने उस व्यक्ति को पकड़ा, जिसने शुरू में एक वेब पोर्टल के लिए काम करने वाला पत्रकार होने का दावा किया और कहा कि वह प्रसूति वार्ड की सुरक्षा पर एक खबर पर काम कर रहा है। जब हमने उस पोर्टल पर जांच की जिसका उसने उल्लेख किया था, तो उन्होंने बताया कि वह उनका कर्मचारी नहीं है। चूंकि, वह कोई उचित दस्तावेज उपलब्ध कराने में विफल रहा, इसलिए हमने उसे गिरफ्तार कर लिया। ’’

पुलिस ने कहा कि उन्होंने इस सिलसिले में मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।

अधिकारियों ने कहा कि जेएमसीएच प्राधिकरण ने भी अस्पताल में आने वाले मरीजों की जांच तेज कर दी है।

यह भी पढ़ें | Indore: एमपी में पांच खालिस्तानी आतंकी गिरफ्तार,करते थे हथियार सप्लाई

 










संबंधित समाचार