बुरे फंसे केजरीवाल, अरुण जेटली ने फिर ठोका मानहानि का केस..

डीएन ब्यूरो

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल लगता है खराब चल रहे हैं जहां एक तरफ केजरीवाल अभी तक कपिल मिश्रा के सवाल का जवाब देने से बचते नजर आ रहे हैं वही दूसरी ओर केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने केजरीवाल पर करोड़ो का केस ठोक दिया है।

केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली
केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली


नई दिल्ली: केंद्रीय वित्त और रक्षा मंत्री अरुण जेटली ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें और बढ़ा दी है जहां केजरीवाल अभी तक कपिल मिश्रा के आरोपों से भागते नजर आ रहे हैं लेकिन जेटली ने इसी बीच सोमवार को केजरीवाल पर एक और मानहानि का केस ठोक दिया है।

दरअसल अरुण जेटली ने केजरीवाल के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट में 10 करोड़ का मानहानि का दावा ठोका है। अरुण जेटली के वकीलों ने सोमवार को हाईकोर्ट में केस फाइल कर दिया है गौर करने वाली बात तो यह है कि इससे पहले भी अरुण जेटली ने अरविंद केजरीवाल पर मानहानि का केस किया था जिसकी सुनवाई दिल्ली हाईकोर्ट में चल रही है।

यह भी पढ़ें | भाजपा: केजरीवाल के 'कर्मो' के लिए क्यों खर्च हो सरकारी धन

 

आपको बता दें की 17 मई को दिल्ली हाईकोर्ट में मानहानि के मामले दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई चल रही थी  उसी बीच केजरीवाल के वकील राम जेठमलानी ने जेटली को 'क्रूक' (बदमाश) कहा था इस शब्द से जेटली गुस्से में आ गए और दोनों पक्षों के बीच तीखी बहस हुई। इसके बाद कोर्ट को सुनवाई भी स्थगित करनी पड़ी। इस पर जेठमलानी ने कहा कि उन्होंने अपने मुवक्किल केजरीवाल के कहने पर इस शब्द का इस्तेमाल किया था। जेठमलानी की टिप्पणी को तब अरुण जेटली ने निंदात्मक करार दिया था और कहा था कि वह एक और मानहानि का केस दर्ज कराएंगे।

क्या कहा जेटली के वकील ने

यह भी पढ़ें | MS Dhoni के खिलाफ मानहानि केस दर्ज, पढ़िए पूरी खबर

अरुण जेटली की तरफ से वकील मानिक डोगरा ने कहा हमने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ 10 करोड़ रुपये का हर्जाना मांगते हुए एक नया मानहानि का मुकदमा दाखिल किया है  कोर्ट में राम जेठमलानी का यह बयान दर्ज है कि उन्होंने अपने मुवक्किल के विशेष निर्देश पर इस शब्द का इस्तेमाल किया था।










संबंधित समाचार