Arvind Kejriwal Bail: पति केजरीवाल की रिहाई पर ED ने लगाया अड़ंगा तो बिफरीं सुनीता, जानें और क्या कहा

डीएन ब्यूरो

दिल्ली आबकारी घोटाला से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को कल निचली अदालत से जमानत मिल गई थी लेकिन आज उनकी जमानत याचिका को चुनौती देते हुए हाईकोर्ट पहुंच गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

पर ईडी ने उठाए सवाल तो सुनीता केजरीवाल ने चिंता जाहिर
पर ईडी ने उठाए सवाल तो सुनीता केजरीवाल ने चिंता जाहिर


नई दिल्ली: शराब घोटाले मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की रिहाई को लेकर सुनवाई चल रही है। बता दें कि अरविंद केजरीवाल को जमानत देने के ट्रायल कोर्ट के आदेश के खिलाफ ईडी ने दिल्ली हाईकोर्ट से अपील की है कि रिहाई रोकी जाए। ईडी की चुनौती पर हाईकोर्ट में सुनवाई चल रही है।

यह भी पढ़ें | अरविंद केजरीवाल को कोर्ट से बड़ी राहत, ईडी के विरोध के बावजूद पत्नी सुनीता को मिल गया ये विशेष अधिकार

वहीं, ईडी अरविंद केजरीवाल को मिली जमानत और फिर हाईकोर्ट में हो रही सुनवाई पर सीएम केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने प्रतिक्रिया दी है।

यह भी पढ़ें | ईडी के समन 'गैरकानूनी', भाजपा मुझे लोकसभा चुनाव में प्रचार करने से रोकना चाहती है

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सुनीता केजरीवाल ने कहा, मुख्यमंत्री को जमानत मिली। अभी निचली अदालत का आदेश वेबसाइट पर अपलोड भी नहीं हुआ और ईडी हाई कोर्ट चली गई। ऐसा लग रहा है कि केजरीवाल सबसे बड़े आतंकवादी हैं। तानाशाही इतनी बढ़ गई है कि मुख्यमंत्री को भी कानूनी अधिकार नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने जेल से भेजे गए मुख्यमंत्री का संदेश पढ़कर सुनाया।










संबंधित समाचार