अरविंद मेदीरत्ता बने हिप्पो स्टोर्स के सीईओ, जानिये पूरा अपडेट

डीएन ब्यूरो

खुदरा कारोबार क्षेत्र के अनुभवी अरविंद मेदीरत्ता निर्माण सामग्रियों की बिक्री करने वाली कंपनी हिप्पो स्टोर्स टेक्नोलॉजी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) बनाए गए हैं। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

अरविंद मेदीरत्ता बने हिप्पो स्टोर्स के सीईओ
अरविंद मेदीरत्ता बने हिप्पो स्टोर्स के सीईओ


नयी दिल्ली: खुदरा कारोबार क्षेत्र के अनुभवी अरविंद मेदीरत्ता निर्माण सामग्रियों की बिक्री करने वाली कंपनी हिप्पो स्टोर्स टेक्नोलॉजी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) बनाए गए हैं। सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार उद्योग जगत से जुड़े सूत्रों ने कहा कि मेट्रो कैश एंड कैरी इंडिया के पूर्व सीईओ मेदीरत्ता ने डालमिया भारत समूह की फर्म हिप्पो स्टोर्स टेक्नोलॉजी के सीईओ का दायित्व संभाल लिया है। वह समूह के चेयरमैन पुनीत डालमिया को सीधे रिपोर्ट करेंगे।

यह भी पढ़ें | Delhi Excise Policy: दिल्ली में शराब की बिक्री में भारी गिरावट, जानिये ये बड़ी वजह

हिप्पो स्टोर्स के जरिये घरों के निर्माण एवं मरम्मत से जुड़ी सामग्रियों को एक मंच पर मुहैया कराया जाता है।

इसके पहले मेदीरत्ता फरवरी, 2016 से मई, 2023 तक मेट्रो कैश एंड कैरी के मुखिया थे। रिलायंस रिटेल के हाथों मेट्रो कैश एंड कैरी का अधिग्रहण सौदा पूरा करने में उनकी अहम भूमिका रही थी।

यह भी पढ़ें | Supreme Court: युवा कांग्रेस अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास के लिए राहत, सुप्रीम कोर्ट ने दी अग्रिम जमानत










संबंधित समाचार