लखीमपुर खीरी कांड के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा को नहीं कानून का खौफ, पुलिस कस्टडी में मूंछों पर ताव देने का वीडियो वायरल
लखीमपुर खीरी हिंसा कांड के मुख्य आरोपी और केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी के पुत्र आशीष मिश्रा का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिससे साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि आशीष को कानून का खौफ नहीं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
लखनऊ: लखीमपुर खीरी हिंसा कांड का मुख्य आरोपी और केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी के पुत्र आशीष मिश्रा का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो से साफ दिख रहा है कि आशीष मिश्रा को पुलिस और कानून का कोई खौफ नहीं है। सुप्रीम कोर्ट से जमानत रद्द होने के बावजूद भी आशीष मिश्रा फुल टशन में नजर आ रहा है।
यह भी पढ़ें |
Lakhimpur Violence: लखीमपुर हिंसा के आरोपी आशीष मिश्रा को इन शर्तों के साथ सुप्रीम कोर्ट ने दी अंतरिम जमानत
लखीमपुर कोर्ट में पेशी के दौरान पुलिस कस्टडी में आशीष मिश्रा को मूंछों पर ताव देते देखा गया। उसका यह तेजी से वीडियो वायरल हो रहा है। उसके चेहरे पर कानून का कोई खौफ नजर नहीं आ रहा है। वीडियो से लगता है कि वह जैसे अपने को कानून से ऊपर समझता है।
यह भी पढ़ें |
सुप्रीम कोर्ट ने जांच एजेंसी को आरोपपत्र दाखिल करने से पहले ये काम पूरा करने को कहा
आशीष मिश्रा ने पुलिस कस्टडी के दौरान जैसे ही खुद को मीडिया के कैमरों के सामने देखा तो वह मूंछों पर ताव देने लगा। पुलिसकर्मी भी उसकी हरकत को देख रहे थे लेकिन वे भी मामले को नजरअंदाज कर गये।