राजस्थान का सियासी संकट खत्म, अशोक गहलोत सरकार ने जीता विश्वास मत, ध्वनि मत से प्रस्ताव पारित
राजस्थान में कई दिनों के चले आ रहे सियासी उठापट को अब लगभग खत्म हो गयी है। कांग्रेस की अशोक गहलोत सरकार ने सदन में विश्वास मत जीत लिया है। डाइनामाइट न्यूज की रिपोर्ट..
जयपुर: राजस्थान में पिछले कुछ दिनों से चला सियसी संकट शुक्रवार को पूरी तरह खत्म हो गया है। कांग्रेस की अशोक गहलोत सरकार ने सदन में विश्वास मत जीत लिया है। सदन में ध्वनि मत के साथ विश्वास मत पारित हो गया। इसी के साथ राजस्थान की विधान सभा सत्र भी अगस्त तक स्थगित हो गया है।
राजस्थान विधान सभा का सत्र शुरू होने से ठीक एक दिन पहले राज्य की मुख्य विपक्षी पार्टी भारतीय जनता पार्टी अशोक गहलोत सरकार को संकट में डालने के लिये सदन में अविश्वास प्रस्ताव लाने का ऐलान किया था। जिसके बाद कांग्रेस सरकार का संकट बढ़ता हुआ लग रहा था।
यह भी पढ़ें |
कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत मिलेगा: गहलोत
आज सदन में विश्वास मत हासिल करने से अशोक गहलोत सरकार में चली आ ही लंबी खींचतान भी खत्म हो गयी है साथ ही यह भाजपा के मंसूबों पर पानी फैरने जैसा भी साबित हो गया।
The vote of confidence which was brought by the govt has been passed with a very good majority today in the #Rajasthan Assembly. Despite various attempts by the opposition, the result is in favour of govt: Congress leader Sachin Pilot pic.twitter.com/IwIX6OVidw
यह भी पढ़ें | Rajasthan Politics: गहलोत सरकार पर फिर मंडराया खतरा, भाजपा ने किया कल अविश्वास प्रस्ताव का ऐलान
— ANI (@ANI) August 14, 2020
राजस्थान में अपनी बगावत से कांग्रेस की परेशानी की शुरूआत करने वाले सचिन पायलट ने कहा कि सरकार को अच्छे समर्थन के साथ विश्वास मत हासिल हुआ है, जो पूरी पार्टी के लिये सुखद है। विपक्ष ने सरकार को गिराने की कोई कसर नहीं छोड़ी लेकिन कांग्रेस की एकजुटता से उसके मंसूबे पूरे नहीं हुए।