अशोक लेलैंड की जून में बिक्री में बढ़ोत्तरी, जानिये कितनी गाड़ियां बेची

डीएन ब्यूरो

वाणिज्यिक वाहन बनाने वाली अशोक लेलैंड के वाहनों की बिक्री जून में पांच प्रतिशत बढ़कर 15,221 इकाई रही। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

वाणिज्यिक वाहन बनाने वाली अशोक लेलैंड
वाणिज्यिक वाहन बनाने वाली अशोक लेलैंड


नयी दिल्ली: वाणिज्यिक वाहन बनाने वाली अशोक लेलैंड के वाहनों की बिक्री जून में पांच प्रतिशत बढ़कर 15,221 इकाई रही।

एक साल पहले, इसी महीने में कंपनी ने 14,531 वाहन बेचे थे।

यह भी पढ़ें | दिल्ली के सरकारी स्कूलों में प्रधानाध्यापक के रिक्त पद के लिए 334 उम्मीदवारों के नामों की सिफारिश: उपराज्यपाल कार्यालय

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार कंपनी ने सोमवार को एक बयान में कहा कि कुल घरेलू बिक्री आलोच्य महीने में सात प्रतिशत बढ़कर 14,363 इकाई रही जो एक साल पहले जून महीने में 13,469 इकाई थी।

घरेलू मध्यम और भारी वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री पिछले महीने 10 प्रतिशत बढ़कर 9,274 इकाई रही जो एक साल पहले इसी महीने में 8,399 इकाई थी।

यह भी पढ़ें | मारुति सुजुकी की थोक बिक्री में जबरदस्त उछाल, जानिये अप्रैल में कितनी कार बिकीं

हल्के वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री जून 2023 मे बढ़कर 5,089 इकाई रही जो एक साल पहले इसी महीने में 5,070 इकाई थी।










संबंधित समाचार