रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया सहायक प्रशासनिक अधिकारी, जानें पूरा मामला
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के एक दल ने बुधवार को अजमेर में संभागीय आयुक्त कार्यालय के सहायक प्रशासनिक अधिकारी कम रीडर को परिवादी से 95 हजार रुपये की कथित रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
जयपुर: भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के एक दल ने बुधवार को अजमेर में संभागीय आयुक्त कार्यालय के सहायक प्रशासनिक अधिकारी कम रीडर को परिवादी से 95 हजार रुपये की कथित रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। ब्यूरो ने बयान जारी कर इसकी जानकारी दी।
ब्यूरो के अतिरिक्त महानिदेशक हेमंत प्रियदर्शी ने बताया कि परिवादी ने ब्यूरो को दी शिकायत में बताया कि विभागीय कार्रवाई में उसके खिलाफ दिये गये दंडादेश की अपील के दौरान पक्ष में निर्णय करवाने की एवज में संभागीय आयुक्त कार्यालय में तैनात सहायक प्रशासनिक अधिकारी कम रीडर याकूब बख्श उसे एक लाख 50 हजार रुपये की रिश्वत राशि की मांग कर परेशान कर रहा था।
यह भी पढ़ें |
भड़काऊ नारे लगाने का आरोपी गौहर चिश्ती हैदराबाद से गिरफ्तार, अजमेर में पूछताछ जारी, जानिये ये बड़े अपडेट
उन्होंने बताया कि शिकायत के सत्यापन के बाद दल ने बुधवार को आरोपी याकूब को परिवादी से 95 हजार रुपये की रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
उल्लेखनीय है कि आरोपी ने शिकायत के सत्यापन के दौरान परिवादी से 5 हजार रुपये रिश्वत राशि के रूप में वसूल कर लिए थे।
यह भी पढ़ें |
परिजनों ने महिला का अपहरण कर काटी नाक, पति ने लिया ये एक्शन, जानिये पूरा मामला
उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।