Delhi Politics: ED की रेड पर भड़की आतिशी, BJP को घेरा; जानिये क्या कहा
आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेता आतिशी ने कहा कि केंद्र सरकार उसके नेताओं पर प्रवर्तन निदेशालय की छापेमारी के जरिए पार्टी को ‘‘डराने और चुप कराने’’ की कोशिश कर रही है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्लीः दिल्ली की मंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) की वरिष्ठ नेता आतिशी ने मंगलवार को कहा कि केंद्र सरकार उसके नेताओं पर प्रवर्तन निदेशालय की छापेमारी के जरिए पार्टी को ‘‘डराने और चुप कराने’’ की कोशिश कर रही है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने धन शोधन के एक मामले की जांच के तहत मंगलवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव बिभव कुमार और ‘आप’ के राज्यसभा सदस्य तथा पार्टी के कोषाध्यक्ष एन डी गुप्ता के परिसरों की तलाशी ली।
यह भी पढ़ें- दिल्ली में सीएम केजरीवाल के PA समेत AAP नेताओं के घर पर ईडी की छापेमारी
यह भी पढ़ें |
Delhi Liquor Scam: मनीष सिसोदिया को बड़ी राहत, कोर्ट ने दिया ये आदेश
ED पर लगाए गंभीर आरोप
आतिशी ने कहा कि कुमार और गुप्ता के परिसरों पर प्रवर्तन निदेशालय के कर्मी सुबह सात बजे से तलाशी ले रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि अन्य ‘आप’ नेताओं के परिसरों पर और छापेमारी की जाएगी। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि प्रवर्तन निदेशालय ने आबकारी नीति मामले से जुड़े गवाहों और आरोपियों के बयान जबरन तथा धमकी देकर दिलवाए हैं।
Senior AAP Leader and Delhi Cabinet Minister @AtishiAAP Addressing an Important Press Conference l LIVE #BigEDExposebyAAP https://t.co/TIacjIxWe5
यह भी पढ़ें | दिल्ली के समृद्ध इतिहास को लेकर पर्यटन मंत्री का बड़ा बयान, जानिये क्या कहा
— AAP (@AamAadmiParty) February 6, 2024
मंत्री ने आरोप लगाया कि भाजपा नीत केंद्र सरकार ‘आप’ के नेताओं पर छापे मारकर पार्टी को ‘‘डराने और चुप’’ कराने के लिए प्रवर्तन निदेशालय का इस्तेमाल कर रही है। आतिशी ने कहा कि दो साल की जांच के बावजूद एजेंसियों को कथित आबकारी नीति घोटाले में कुछ नहीं मिला है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि छापेमारी के तहत राष्ट्रीय राजधानी के करीब 10 परिसरों की तलाशी ली जा रही है। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि क्या यह तलाशी धन शोधन संबंधी जारी मौजूदा जांच के संबंध में है या किसी नए मामले से जुड़ी है।