Attack On ED: बंगाल के राज्यपाल का बड़ा एक्शन, दोषियों के खिलाफ कार्रवाई पर राज्य सरकार से मांगी रिपोर्ट
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी. वी. आनंद बोस ने राशन घोटाले में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) नेता शाहजहां शेख के आवास पर छापेमारी करने गए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों पर भीड़ के हमले के जवाब में की गई कार्रवाई के बारे में राज्य सरकार से रिपोर्ट मांगी है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
कोलकाता: पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी. वी. आनंद बोस ने राशन घोटाले में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) नेता शाहजहां शेख के आवास पर छापेमारी करने गए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों पर भीड़ के हमले के जवाब में की गई कार्रवाई के बारे में राज्य सरकार से रिपोर्ट मांगी है।
यह भी पढ़ें |
West Bengal: मुख्यमंत्री और राज्यपाल में फिर तकरार, सीएम की आपत्ति के बावजूद भी मनाया गया ‘स्थापना दिवस’
उन्होंने बताया कि बोस ने राज्य सरकार से एक रिपोर्ट देने को कहा है जिसमें बताया जाए कि मुख्य आरोपी शाहजहां को गिरफ्तार क्यों नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि यह स्पष्ट किया जाए कि क्या वह अभी भी भारत में है या सीमा पार कर गये हैं।
यह भी पढ़ें |
West Bengal: ममता बनर्जी ने राज्य निर्वाचन आयुक्त को हटाने की संभावनाओं पर किया इनकार, जानिये ये नया विवाद
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अधिकारी ने रविवार को कहा,''राज्यपाल ने राज्य सरकार से एक रिपोर्ट सौंपने का अनुरोध किया है जिसमें बताया जाए कि शाहजहां शेख को गिरफ्तार क्यों नहीं किया गया है और यह स्पष्ट किया जाए कि क्या वह अभी भी देश में है या कोई अन्य देश भाग गये हैं।''