पश्चिम बंगाल: पुरुलिया मे तृणमूल नेता की हत्या के मामले में दो लोग गिरफ्तार

डीएन ब्यूरो

पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिले में स्थानीय तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) नेता की हत्या के मामले में शुक्रवार को दो लोगों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

गिरफ्तार (फाइल)
गिरफ्तार (फाइल)


कोलकाता: पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिले में स्थानीय तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) नेता की हत्या के मामले में शुक्रवार को दो लोगों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि तृणमूल के आद्रा नगर अध्यक्ष धनंजय चौबे की बृहस्पतिवार को उस समय गोली मारकर हत्या कर दी गई, जब वह पांडे मार्केट इलाके में पार्टी कार्यालय में थे।

यह भी पढ़ें | प. बंगाल: बेमौसम बारिश में फसल बर्बाद ; दो किसानों ने आत्महत्या की

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, “हमने दो लोगों को गिरफ्तार किया है जो सीधे तौर पर हत्या में शामिल थे। इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज से ऐसा लगता है कि हत्या की घटना में तीन या अधिक लोग शामिल हैं। हमने उनकी तलाश शुरू कर दी है।”

उन्होंने बताया कि हमले में घायल हुए चौबे के अंगरक्षक को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी सर्जरी की गई।

यह भी पढ़ें | बंगाल में तृणमूल कांग्रेस के पंचायत प्रधान की हत्या, एक गिरफ्तार

पश्चिम बंगाल के ग्रामीण इलाकों में आठ जुलाई को पंचायत चुनाव के लिए मतदान होगा।

 










संबंधित समाचार