शराब के नशे में थाने पर हमला, पुलिसकर्मियों संग मारपीट, तीन आरोपी गिरफ्तार, जानिये पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

केरल के कोझिकोड जिले में शराब के नशे में एक पुलिस थाने पर कथित तौर पर हमला करने और वहां तैनात कर्मियों के साथ मारपीट करने के आरोप में तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। यह जानकारी पुलिस ने शनिवार को दी।

प्रतीकात्मक चित्र
प्रतीकात्मक चित्र


कोझिकोड: केरल के कोझिकोड जिले में शराब के नशे में एक पुलिस थाने पर कथित तौर पर हमला करने और वहां तैनात कर्मियों के साथ मारपीट करने के आरोप में तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। यह जानकारी पुलिस ने शनिवार को दी।

पुलिस ने बताया कि शुक्रवार रात को एक बस स्टॉप पर हंगामा करने वाले समूह के खिलाफ मामला दर्ज किए जाने के बाद यहां बालुसेरी पुलिस थाने पर हमला किया गया।

यह भी पढ़ें | केरल में बच्ची के साथ दुष्कर्म और हत्या का आरोपी दिल्ली में पोक्सो के मामले में हुआ था गिरफ्तार

पुलिस ने बताया कि निधिन, राबिन बेबी और बबिनेश को जबरदस्ती हिरासत में ले लिया गया और घटना के तुरंत बाद गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने बताया कि तीनों कई आपराधिक मामलों में आरोपी हैं।

अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘हमने यहां एक बस स्टॉप पर कानून-व्यवस्था की समस्या उत्पन्न करने के लिए शुक्रवार सुबह उनके खिलाफ एक मामला दर्ज किया था। बाद में उन्हें छोड़ दिया गया।’’

यह भी पढ़ें | Bikaner Gangrape: गैंगरेप के बाद दलित युवती की निर्मम हत्या, पुलिसकर्मी समेत दो गिरफ्तार, जानिये ये नये खुलासे

उन्होंने बताया कि पुलिस की कार्रवाई से नाराज होकर वे रात में थाने में घुस आए और तैनात कर्मियों पर हमला किया।

पुलिस ने बताया कि भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत एक मामला दर्ज किया गया है और बाद में एक स्थानीय अदालत ने उन्हें हिरासत में भेज दिया।










संबंधित समाचार