सावधान! Paracetamol समेत 50 से ज्यादा दवाएं क्वालिटी टेस्ट में फेल

डीएन ब्यूरो

अगर आप भी बीमारियों को ठीक करने के नाम से इन दवाइयों का सेवन करते हैं तो सावधान हो जाइए । पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

क्वालिटी टेस्ट में  कई दवाई फेल
क्वालिटी टेस्ट में कई दवाई फेल


नई दिल्ली: भारत के ड्रग रेगुलेटर (Drug Regulator) ने पैरासिटामॉल (Paracetamol) समेत 50 से अधिक दवाइयों (Medicines) को क्वालिटी टेस्ट (Quality Test) में फेल (Fail) करार दिया है।  इनमें कई नामी कंपनियों (Renowned Companies) की दवाएं भी शामिल हैं। सेंट्रल ड्रग्स स्टैंडर्डस कंट्रोल ऑर्गेनाइजेशन (CDSCO) ने 50 से ज्यादा दवाइयों को खराब क्वालिटी का पाया है। इनमें कैल्शियम और विटामिन D3 सप्लीमेंट, डायबिटीज की गोलियां और हाई ब्लड प्रेशर की दवाएं शामिल हैं। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार इस खबर से देश के लोगों में हड़कंप मच गया है। 

यह भी पढ़ें | इंग्लैंड में टेस्ट से पहले स्पिनर रविचंद्रन की चोट ने बढ़ाई भारतीय टीम की चिंताएं

ये दवाएं क्वालिटी टेस्ट में फेल
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता केअनुसार CDSCO ने अपनी नई नॉट ऑफ स्टैंडर्ड क्वालिटी (NSQ) अलर्ट लिस्ट में 53 दवाओं के नाम डाले हैं। स्टेट ड्रग अफसर हर महीने रैंडम सैंपलिंग करते हैं और उसी के आधार पर NSQ अलर्ट जारी किए जाते हैं। जो दवाएं क्वालिटी टेस्ट में फेल मिली हैं उनमें विटामिन C और D3 की गोलियां Shelcal, विटामिन B कॉम्प्लेक्स और विटामिन C सॉफ्टजेल, एंटासिड Pan-D, पैरासिटामोल टैबलेट IP 500 mg, डायबिटीज की दवाई Glimepiride, हाई ब्लड प्रेशर की दवा Telmisartan जैसी कई प्रसिद्ध दवाएं शामिल हैं।

क्वालिटी टेस्ट में फेल होने से मचा हड़कंप

उक्त दवाएं Hetero Drugs, Alkem Laboratories, Hindustan Antibiotics Limited (HAL), Karnataka Antibiotics & Pharmaceuticals Ltd, Meg Lifesciences, Pure & Cure Healthcare जैसी कंपनियों की ओर से बनाई जाती हैं।

यह भी पढ़ें | सवालों के घेरे में प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, पीएमकेवीवाई केंद्र संचालकों का दिल्ली में उग्र प्रदर्शन

देश की सबसे बड़ी ड्रग रेगुलेटरी बॉडी सेंट्रल ड्रग्स स्टैंडर्ड कंट्रोल ऑर्गनाइजेशन (CDSCO) ने इसकी लिस्ट जारी की है।

अगर आप युवा हैं और नौकरी की तलाश में हैं तो देखें ये वेबसाइट www.yuvadynamite.com










संबंधित समाचार