महाराष्ट्र में भारी बारिश के बीच जयकवाड़ी बांध का जलस्तर 72 प्रतिशत के पार

डीएन ब्यूरो

जयकवाड़ी बांध का जलस्तर सोमवार सुबह तक अपनी पूरी क्षमता का 72.61 प्रतिशत तक पहुंच गया, जबकि पिछले साल यह 35.48 प्रतिशत तक ही भरा था। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

जयकवाड़ी बांध का जलस्तर बढ़ा
जयकवाड़ी बांध का जलस्तर बढ़ा


औरंगाबाद: महाराष्ट्र में औरंगाबाद जिला के पैठण में जयकवाड़ी बांध का जलस्तर सोमवार सुबह तक अपनी पूरी क्षमता का 72.61 प्रतिशत तक पहुंच गया, जबकि पिछले साल यह 35.48 प्रतिशत तक ही भरा था।

यह भी पढ़ें | Maharashtra: भारी बारिश के कारण जयकवाड़ी बांध में 82 प्रतिशत से अधिक पानी भरा, जानिये ये अपडेट

इस साल बरसात शुरू होने से पहले बांध 32 फीसदी भर चुका था। कमांड एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी (सीएडीए) के अनुसार नासिक और अहमदनगर जिले में अपस्ट्रीम बांधों से प्रति सेकंड 45,892 क्यूसेस पानी छोड़े जाने के कारण बांध का स्तर 72 प्रतिशत भर गया है।

यह भी पढ़ें | Aurangabad Train Accident: औरंगाबाद में दर्दनाक हादसा, प्रवासी मजदूरों को मालगाड़ी ने रौंदा

इस बीच, मराठवाड़ा के कुछ जिलों में दो दिन के ब्रेक के बाद रविवार को बारिश हुई। मौसम विभाग ने अगले दो दिनों में कोंकण और विदर्भ में अधिकांश स्थानों, मध्य-महाराष्ट्र में कई स्थानों और मराठवाड़ा में कुछ स्थानों पर बारिश होने की संभावना व्यक्त की है। (वार्ता)










संबंधित समाचार