Aurangabad Train Accident: औरंगाबाद में दर्दनाक हादसा, प्रवासी मजदूरों को मालगाड़ी ने रौंदा
महाराष्ट्र के औरंगाबाद से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। औरंगाबाद के जालना रेलवे लाइन के पास ये हादसा हुआ है। जिसमें एक साथ दर्जनों मजदूरों की जान चली गई है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..
औरंगाबादः महाराष्ट्र में बदनापुर और करमाड के बीच शुक्रवार को एक मालगाड़ी से कुचलकर कम से कम 16 प्रवासी मजदूरों की मौत हो गई और पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
जालना में एक इस्पात कंपनी में काम करने वाले मजदूर अपने पैतृक राज्य जाने के लिए विशेष ट्रेन पकड़ने गये थे। वे सभी रेलवे ट्रैक पर सो रहे थे, तभी एक मालगाड़ी आ गई जिससे वे कुचल गए।
यह भी पढ़ें |
Aurangabad Mishap: एमपी सीएम ने किया मुआवजे का ऐलान, रेल मंत्री से की जल्द जांच की मांग
A freight train ran over 15 migrant labourers between Jalna and Aurangabad of Nanded Divison of South Central Railway (SCR): Railway official #Maharashtra https://t.co/0sxdrbhCJs pic.twitter.com/aCF3mXVEI6
— ANI (@ANI) May 8, 2020
ये हादसा औरंगाबाद-जालना रेलवे लाइन पर शुक्रवार सुबह 6.30 बजे के करीब हुआ है। रेल मंत्री ने इस घटना के जांच के आदेश दिए हैं। घटना के बाद स्थानीय प्रशासन और रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं।
यह भी पढ़ें |
Maharashtra Rain: महाराष्ट्र में अगले तीन दिनों तक भारी बारिश के आसार, ऑरेंज अलर्ट जारी
भारतीय रेलवे की ओर से इस हादसे को लेकर जो बयान जारी किया गया है, उसमें कहा गया है कि औरंगाबाद से कई मजदूर पैदल सफर कर आ रहे थे, कुछ किलोमीटर चलने के बाद ये लोग ट्रैक पर आराम करने के लिए रुके, उस वक्त मालगाड़ी आई और उसकी चपेट में कुछ मजदूर आ गए।