ऑस्ट्रेलियाई प्रतिनिधिमंडल ने दिल्ली महिला आयोग के हेल्पलाइन कार्यालय का दौरा किया
लैंगिक समानता के लिए ऑस्ट्रेलियाई राजदूत स्टीफन कोपस कैंपबेल के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) द्वारा संचालित महिला हेल्पलाइन ‘181’ के कार्यालय का दौरा किया। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
नयी दिल्ली: लैंगिक समानता के लिए ऑस्ट्रेलियाई राजदूत स्टीफन कोपस कैंपबेल के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) द्वारा संचालित महिला हेल्पलाइन ‘181’ के कार्यालय का दौरा किया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, प्रतिनिधिमंडल ने आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल के साथ भारत और ऑस्ट्रेलिया में महिलाओं से जुड़े मुद्दों पर बातचीत भी की।
आयोग ने एक बयान में कहा कि अधिकारियों ने दोनों देशों में समान संस्थानों को मजबूत बनाने के लिए विनिमय कार्यक्रम शुरू करने पर चर्चा की।
यह भी पढ़ें |
आईएफएस अनुमुला गितेश शर्मा होंगे ऑस्ट्रेलिया में भारत के अगले उच्चायुक्त
बयान में कहा गया है कि ‘181’ फोन नंबर संकटग्रस्त महिलाओं के लिए आयोग द्वारा संचालित और 24 घंटे काम करने वाला हेल्पलाइन है। इसके तहत, कॉल करने वाली महिलाओं की काउंसलिंग की जाती है और जरूरत पड़ने पर उनकी शिकायतों को दिल्ली पुलिस, अस्पतालों और आश्रय गृहों के पास भेजा जाता है।
आयोग को फरवरी 2016 से अब तक इस हेल्पलाइन पर 20 लाख से अधिक कॉल मिली हैं।
कैंपबेल और उनकी टीम ने बृहस्पतिवार को हेल्पलाइन कार्यालय का दौरा किया और इसके सदस्यों ने हेल्पलाइन पर कॉल करने वालों की काउंसलिंग भी देखी। उन्होंने कई काउंसलर से बातचीत भी की।
यह भी पढ़ें |
ब्रायन लारा का टेस्ट रिकॉर्ड तोड़ने के सवाल पर, डेविड वॉर्नर ने ने लिया इस भारतीय खिलाड़ी का नाम
बयान के अनुसार, कैंपबेल और मालीवाल ने भारत और ऑस्ट्रेलिया में महिलाओं से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की और दोनों देशों में अपनाई जा रही सर्वोत्तम प्रथाओं को साझा किया।
मालीवाल ने कहा कि कैंपबेल दुनियाभर की महिलाओं और लड़कियों से जुड़े मुद्दों में गहरी दिलचस्पी रखती हैं।