Automobile: टीवीएस ने इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन ‘टीवीएस एक्स’ को किया लांच, जानिये इसकी खासियत

डीएन ब्यूरो

टीवीएस मोटर कंपनी ने भारत और विदेशों में युवा आबादी को लक्षित करते हुए अपने प्रीमियम इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर दोपहिया वाहन टीवीएस एक्स का अनावरण किया है।

टीवीएस ने इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन ‘टीवीएस एक्स’ किया जारी
टीवीएस ने इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन ‘टीवीएस एक्स’ किया जारी


दुबई: टीवीएस मोटर कंपनी ने भारत और विदेशों में युवा आबादी को लक्षित करते हुए अपने प्रीमियम इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर दोपहिया वाहन टीवीएस एक्स का अनावरण किया है।

कंपनी की ओर से जारी बयान के अनुसार, इसे करीब 2.50 लाख रुपये की प्रारंभिक कीमत पर जारी किया गया। यह उच्च-प्रदर्शन बैटरी पैक से लैस है।

यह भी पढ़ें | दोपहिया वाहन विनिर्माता कंपनी ने पेश की इलेक्ट्रिक बाइक, जानिये इसकी खास बातें और कीमत

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार टीवीएस मोटर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी के. एन. राधाकृष्णन ने कहा ,‘‘ टीवीएस एक्स 2,49,990 रुपये (एक्स-शोरूम बेंगलुरु) की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध होगा। पोर्टेबल 950वॉट चार्जर 16,275 रुपये (जीएसटी सहित) पर और तीन किलोवॉट का एक स्मार्ट एक्स होम रैपिड चार्जर भी विकल्प के रूप में उपलब्ध है।’’

कंपनी के प्रबंध निदेशक सुदर्शन वेणु ने कहा, ‘‘ हम युवा आबादी (मिलेनियल्स व जेन जी) को लक्षित कर रहे हैं।’’

यह भी पढ़ें | देश के बाहर से हो रही आईपीएल की सट्टेबाजी

उन्होंने कहा कि यह हरित और अधिक टिकाऊ भविष्य के लिए प्रौद्योगिकी तथा नवाचार का उपयोग करने की कंपनी की प्रतिबद्धता दर्शाता है।










संबंधित समाचार