दुबई के 84 मंजिला टॉर्च टॉवर में लगी भीषण आग, मचा हड़कंप
दुनिया की सबसे ऊंची इमारतों में शामिल 84 मंजिला टॉर्च टॉवर में कल देर रात भीषण आग लग गई।
दुबंई: दुनिया की सबसे ऊंची इमारतों में शामिल 84 मंजिला टॉर्च टॉवर में कल देर रात भीषण आग लग गई है। इस आग में अब तक किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं आई हैं। फायर ब्रिगेड की टीम ने सभी लोगों को बिल्डिंग से सुरक्षित बाहर निकाल लिया। अभी कर यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आग कैसे लगी। पुलिस ने टॉवर खाली करवा लिया है।
यह भी पढ़ें |
Mumbai: मुंबई में अस्पताल के पास स्थित 20 मंजिला इमारत में भीषण आग, 7 लोगों की मौत, 15 घायल
अधिकारियों का कहना है कि आग सुबह करीब चार बजे लगी। टॉर्च टॉवर 1105 फीट ऊंचा है। यह बिल्डिंग 2011 में बनी थी और भीषण आग का यह दूसरा मामला है। इससे पहले फरवरी 2015 में भी भीषण आग लग थी।
बिल्डिंग में आग लगने के बाद टॉर्च टॉवर पर सवाल उठने लगे हैं, पिछले 3 सालों में 2 बार आग लगने का मामला सामने आने के बाद लोग डरे हुए हैं, और प्रबंधन से सख्त कदम उठाने की मांग कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें |
लंदन: बहुमंजिला इमारत में लगी भीषण आग, कई लोग फंसे