Ayodhya: अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व भगवान राम के लिए 2.5 किलोग्राम का धनुष किया जाएगा भेंट

डीएन ब्यूरो

अयोध्या में 22 जनवरी को राम लला (भगवान राम) की प्राण प्रतिष्ठा से पहले श्री राम जन्म भूमि राम लला को अयोध्या स्थित अमाव राम मंदिर द्वारा 2.5 किलोग्राम का धनुष दिया जाएगा । पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

राम लला (भगवान राम) की प्राण प्रतिष्ठा
राम लला (भगवान राम) की प्राण प्रतिष्ठा


लखनऊ: अयोध्या में 22 जनवरी को राम लला (भगवान राम) की प्राण प्रतिष्ठा से पहले श्री राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को अयोध्या स्थित अमाव राम मंदिर द्वारा 2.5 किलोग्राम का धनुष दिया जाएगा ।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक अयोध्या के अमाव राम मंदिर के ट्रस्टी शायन कुणाल ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, '22 जनवरी को अयोध्या में राम लला (भगवान राम) की 'प्राण प्रतिष्ठा' (प्रतिष्ठा) से पहले, हम उनके लिए चेन्नई से धनुष और तीर ला रहे हैं। श्री राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को 19 जनवरी को यह दान कर दिया जाएगा।'

यह भी पढ़ें | Social Media: गायिका चित्रा राम नाम का जप की अपील करने पर सोशल मीडिया पर लोगों के निशाने पर आयीं

शायन कुणाल ने कहा,'धनुष को वाल्मिकी रामायण में इसके वर्णन के अनुसार बनाया गया है। इसमें विभिन्न तीरों के बारे में भी वर्णन किया गया है। चेन्नई के कुशल कारीगरों ने धनुष बनाया है । इस धनुष को बनाने में सोने के 23 कैरेट का उपयोग किया गया है। 2.5 किलोग्राम वजन वाले धनुष को बनाने में लगभग 600-700 ग्राम सोने का उपयोग किया गया है ।’’

उन्होंने कहा कि धनुष बनाने में लगभग दो महीने का समय लगा है।

यह भी पढ़ें | महराजगंज: भारत-नेपाल सीमा पर बढ़ाई गई सुरक्षा, DM-SP का निरीक्षण, जानिए पूरा मामला

 










संबंधित समाचार