उप्र: अयोध्या में पंचकोसी परिक्रमा मार्ग पर शराब की बिक्री पर प्रतिबंध लगाया गया
अयोध्या में राम लला (भगवान राम) की प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व उत्तर प्रदेश के आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने कहा कि अयोध्या में पंचकोसी परिक्रमा मार्ग पर शराब की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया गया है और वहां निषेधाज्ञा घोषित की गई है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
लखनऊ: अयोध्या में राम लला (भगवान राम) की प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व उत्तर प्रदेश के आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने कहा कि अयोध्या में पंचकोसी परिक्रमा मार्ग पर शराब की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया गया है और वहां निषेधाज्ञा घोषित की गई है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक नितिन अग्रवाल ने बृहस्पतिवार को कहा, ‘‘अयोध्या एक बड़ा तीर्थस्थल है जहां पूरे देश और दुनिया से लोग भगवान राम की एक झलक पाने के लिए आने वाले हैं। मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में अयोध्या के पंचकोसी परिक्रमा मार्ग पर शराब की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया गया है।’’
यह भी पढ़ें |
UP Politics: ओमप्रकाश राजभर ने सीएम योगी की मुलाकात, जानिये दोनों के बीच क्या हुई बात
उन्होंने कहा कि मार्ग से शराब की सभी दुकानें हटा दी गई हैं और किसी को भी वहां शराब की दुकानें नहीं खोलने दी जाएंगी।
हनुमानगढ़ी मंदिर के महंत राजू दास के मुताबिक, दिवाली के बाद एकादशी पर पंचकोसी परिक्रमा होती है जिसमें भक्त करीब 50 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए यह परिक्रमा करते हैं। यह परिक्रमा 24 घंटे की अवधि की होती है।
यह भी पढ़ें |
यूपी में 50 माइक्रोन से कम की पालीथीन पर 50 हजार का जुर्माना, लखनऊ के व्यापारियों ने किया स्वागत