Lok Sabha Poll: यूपी की फैजाबाद लोकसभा सीट से पूर्व IPS अफसर भी चुनावी मैदान में, जानिये पूरा अपडेट
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने उत्तर प्रदेश की फैजाबाद संसदीय सीट एक पूर्व आईपीएस अधिकारी को मैदान में उतारा है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

अयोध्या: उत्तर प्रदेश की फैजाबाद संसदीय सीट पर मुकाबला अब दिलचस्प होने वाला है। दरअसल भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए फैजाबाद संसदीय सीट से पूर्व आईपीएस अधिकारी अरविंद सिंह यादव को अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है।
यह भी पढ़ें: इंडिया गठबंधन का साझा संकल्प देश बचाओ, भाजपा हटाओ
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार अरविंद सेन यादव फैजाबाद से तीन बार सांसद रहे स्वर्गीय मित्र सेन यादव के पुत्र हैं। पुलिस की नौकरी बाद अब उन्होंने राजनीति में कदम रखने का फैसला किया है। इस खबर से जिले के सियासी शूरमाओं में हलचल मच गई।
यह भी पढ़ें |
Diwali in UP: रामनगरी अयोध्या में दिवाली की धूम, सड़कों पर निकली भगवान राम की झांकियां
अरविंद सेन यादव ने जनसंपर्क के दौरान डाइनामाइट न्यूज को बताया कि आज के दौर में राजनीति जाति, धर्म, और धन की दासी हो चुकी है। लेकिन भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी देश की एक ऐसी पार्टी है जिसको जाति, धर्म और धन से कोई मतलब नहीं है।
यह भी पढ़ें: स्वतंत्रता संग्राम में वामपंथी आगे थे; भाजपा-आरएसएस की कोई भूमिका नहीं थी
यह भी पढ़ें |
National Highway 28: अब गोरखपुर से लखनऊ की राह होगी और आसान, इस खास प्रोजेक्ट पर लगी मुहर
उन्होंने कहा कि फैजाबाद जनपद वह जिला है जिसका पूरे देश में नाम है और यहीं से देश व प्रदेश की सरकारें तथा शासन चलाया जा रहा है, लेकिन फैजाबाद अयोध्या की जनता की दशा बहुत ही दयनीय है। चाहे वह चिकित्सा का क्षेत्र हो या शिक्षा या फिर रोजगार का क्षेत्र हो रामनगरी अयोध्या दिशा विहीन हो चुकी है।
डाइनामाइट न्यूज से बातचीत में अरविंद सेन यादव ने आगे कहा कि उनके पिता स्वर्गीय मित्र सेन यादव ने लोगों की भलाई के लिए जो कार्य अयोध्या जनपद में किए हैं आज भी लोगों से उसकी तारीफ सुनी जाती हैं।
उन्होंने बताया कि स्वर्गीय पिता मित्र सेन यादव के सपनों को साकार करने के लिए लोकसभा का चुनाव लड़ रहे हैं।