अयोध्या: नवजात की मौत के बाद भी अस्पताल बढ़ाता रहा अपना बिल, जोरदार हंगामा, जानिये पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

अयोध्या में एक नवजात मौत के बाद भी अस्पताल वाले बिल बढ़ाते रहे। परिवार वालों ने अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ कि पूरी रिपोर्ट

नवजात की मौत पर हंगामा
नवजात की मौत पर हंगामा


अयोध्या: उत्तर प्रदेश के अयोध्या शहर के कसाबबाड़ा मोहल्ले में स्थित श्री चाइल्ड केयर अस्पताल में सोमवार को बच्चे की इलाज के दौरान मौत हो गई। इस मामले में पीड़ित परिवार वालो अस्पताल पर लापरवाही का आरोप लगाया है। परिजनों का कहना है कि बच्चे कि मौत के बाद भी अस्पताल वाले अपना बिल बढ़ाते गये।  

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक सोमवार के दिन हिमांशु गौड़ ने पत्नी नैना को डिलीवरी के लिए 23 मार्च को देवकाली स्थित देवांश अस्पताल में भर्ती कराया था। डॉक्टर ने बताया कि बच्चे को सांस लेने में समस्या हो रही है। इसे श्री चाइल्ड केयर अस्पताल में भर्ती करा दो। रात में ही बच्चे को अस्पताल पहुंचाया गया था। 

यह भी पढ़ें | अयोध्या: ट्रेन से कटकर युवक की मौत, इलाके में हड़कंप


परिजनों का आरोप है कि भर्ती करते समय 14 हजार रुपये जमा कराए गए थे। इसके बाद जब डॉक्टर ने बच्चे को रेफर करने की बात कही तो 17 हजार रुपये जमा कराए। नवजात की हातल खराब होने के बाद उसको मेडिकल कालेज ले जाया गया। वहां चिकित्सको ने बताया कि बच्चे की पहले ही मौत हो चुकी है। 

यह भी पढ़ें | फर्रुखाबाद: अस्पताल की लापरवाही से नवजात की मौत, परिजनों ने लगाया आरोप

इस मामले में सोमवार को ही परिवार के लोगों ने जमकर हंगामा किया। जिसके बाद नगर कोतवाली अयोध्या में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की गई है।

नगर कोतवाली प्रभारी अश्वनी पांडेय ने बताया कि परिजनों ने शिकायत दी थी। विधिक कार्रवाई के लिए मामले को आगे बढ़ाया गया। साथ ही पोस्टमार्टम कराने के लिए कहा गया, ताकि मौत के कारण स्पष्ट हो जाएं, लेकिन परिजन तैयार नहीं हुए हैं।










संबंधित समाचार