Uttar Pradesh: यूपी में भीषण सड़क हादसा, कौशांबी में स्कॉर्पियो के ऊपर पलटा बालू लदा ट्रक, 8 की मौत, 2 घायल
उत्तर प्रदेश के कौशांबी में एख भीषण सड़क हादसे में आठ लोगों की मौत हो गयी जबकि 2 लोग घायल हो गये हैं। पढिये, डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
कौशांबी: उत्तर प्रदेश के कौशांबी में एक भीषण सड़क हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई जबकि दो लोग घायल हो गये। यहां एक बालू से लदे ट्रक के स्क्रोपियों कार के ऊपर पलटने से यह भयावह हादसा हुआ। स्क्रोपियों में 10 लोग सवार थे, जिसमें से 8 लोगों की मौत हो गई और दो गंभीर रूप से घायल हैं। सभी लोग एक शादी समारोह से वापस लौट रहे थे।
हादसे में घायल दो लोगों को इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गयी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें |
UP: बाराती कार भीषण हादसे का शिकार, एटा में तेज़ रफ़्तार सेट्रों सड़क से पलटकर दूर खेतों में गिरी, तीन लोगों की मौत, चार घायल
यह सड़क हादसे कड़ाधाम कोतवाली इलाके के देवीगंज चौराहे पर बुधवार सुबह हुआ। बुधवार की सुबह बारात में शामिल होने के बाद 10 लोग एक स्कार्पियो में सवार होकर वापस लौट रहे थे। हादसे के समय कार एक जगह पर खड़ी थी। उसी वक्त एक बालू से लदा ट्रक अनियंत्रित होकर कार के ऊपर पलट गया। कार के अंदर मौजूद सभी लोग इस हादसे में दब गये।
ट्रक के नीचे दबने से स्कार्पियो सवारों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोगों की नींद खुली। मौके पर पहुंचे लोगों ने बचाव कार्य शुरू किया और पुलिस को सूचना दी गया। संबंधित थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। क्रेन बुलवाकर स्कार्पियो के ऊपर गिरे ट्रक को हटाया गया। इसके बाद दबे लोगों को बाहर निकालने का प्रयास शुरू हुआ।
यह भी पढ़ें |
Uttar Pradesh: बहराइच में भीषण सड़क हादसा, दो गाड़ियों की भिड़ंत में 6 लोगों की मौत, 10 घायल
इस हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई और दो घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।