अयोध्या: रामनवमी को लेकर प्रशासन अलर्ट, जानिए मेले की खास तैयारियों के बारे में

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में सोमवार को आगामी रामनवमी मेले की तैयारियों को लेकर आला अफसरों ने जायजा लिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

रामनवमी मेले की व्यवस्था का लिया जायजा
रामनवमी मेले की व्यवस्था का लिया जायजा


अयोध्या: मण्डलायुक्त गौरव दयाल समेत जिले के सभी आला अफसरों  पुलिस महानिरीक्षक, जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, नगर आयुक्त, उपाध्यक्ष अयोध्या विकास प्राधिकरण ने आगामी रामनवमी मेले की तैयारियों के मद्देनजर सम्पूर्ण मेला क्षेत्र का निरीक्षण किया।  निरीक्षण के दौरान जनपद के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी साथ में थे।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार अधिकारियों ने सर्वप्रथम स्फटिकशिला आश्रम के पास स्थित पार्किंग स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान अधिकारियों ने पार्किंग के सम्पूर्ण परिसर में ध्वनि विस्तारक यंत्रों की पर्याप्त व्यवस्था के साथ ही पार्किंग की व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए पर्याप्त मात्रा में वालंटियर तैनात करने के निर्देश दिये, जिससे कि पार्किंग में खड़े होने वाले वाहनों को व्यवस्थित ढंग से पार्क कराया जा सके। सभी वालंटियर की वेशभूषा भी निर्धारित करने के निर्देश दिये । 

यह भी पढ़ें | Diwali in UP: रामनगरी अयोध्या में दिवाली की धूम, सड़कों पर निकली भगवान राम की झांकियां

अधिकारियों ने कहा कि मेले के दौरान इस पार्किंग स्थल में गोरखपुर, बस्ती की तरफ से आने वाले वाहनों को वरीयता दी जाय तथा लखनऊ,वाराणसी और प्रयागराज की ओर से आने वाले वाहनों को 14 कोसी मार्ग पर उदया चौराहे के समीप बनायी गयी पार्किंग में पार्क कराया जाय।

यह भी पढ़ें: मुख्‍यमंत्री ने प्रदेशवासियों को दिवाली की शुभकामनाएं दीं

यह भी पढ़ें | National Highway 28: अब गोरखपुर से लखनऊ की राह होगी और आसान, इस खास प्रोजेक्ट पर लगी मुहर

अगले चरण में अधिकारियों द्वारा रामपथ, भक्तिपथ सहित अन्य विभिन्न स्थलों एवं श्रीहनुमानगढ़ी में की जा रही व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान मण्डलायुक्त ने सम्बंधित को समयान्तर्गत मेले सम्बंधी समस्त कार्यवाहियां तथा आगामी समय में गर्मी के दृष्टिगत सभी तैयारियों को पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। अंत मे अधिकारियों द्वारा श्री राम जन्म भूमि मंदिर में दर्शन व्यवस्था का अवलोकन कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये।

इस दौरान अपर जिलाधिकारी नगर/मेलाधिकारी  सलिल कुमार पटेल, पुलिस अधीक्षक नगर  मधुबन कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक टै्रफिक सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
 










संबंधित समाचार