अयोध्या फैसले का काउंटडाउन शुरू, चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम
अयोध्या के राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद जमीन विवाद में सुप्रीम कोर्ट के आज आने वाले फैसले से पहले सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। इस दौरान चप्पे-चप्पे पर बड़ी मात्रा में पुलिस फोर्स तैनात की गई है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..
नई दिल्लीः आज आयोध्या मामले में सुबह साढ़े दस बजे सुप्रीम कोर्ट फैसला सुनाने वाला है। इसे लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। उत्तर प्रदेश में 4000 अर्द्धसैनिक बल भेजे हैं। सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर गृह मंत्रालय ने 40 कंपनी अतिरिक्त सुरक्षा बल उत्तर प्रदेश को उपलब्ध कराए हैं। उत्तर प्रदेश में धारा 144 लागू है।
Ayodhya: Security deployed in the area around Ram Janmabhoomi police station. Supreme Court will pronounce #AyodhyaVerdict today. pic.twitter.com/d6FsWEjcTh
यह भी पढ़ें | अयोध्या केस सुनवाईः राम जन्म स्थान पर मुस्लिम पक्ष ने लिया यू-टर्न, पलटे अपने बयान से
— ANI UP (@ANINewsUP) November 9, 2019
उत्तर प्रदेश के लखनऊ, वाराणसी, कानपुर, अलीगढ़, बरेली, मुरादाबाद, रामपुर आदि संवेदनशील जिलों में अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है। इसके साथ ही मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई को जेड प्लस सुरक्षा दी गई है। जबकि संविधान पीठ के अन्य न्यायाधीशों के लिए भी पहले से मौजूद सुरक्षा बंदोबस्त कड़े किए गए हैं।
Delhi: Security personnel outside Supreme Court ahead of verdict in #Ayodhya land case; Section 144 is imposed in the area pic.twitter.com/AAJobFb9KR
यह भी पढ़ें | Supreme Court decision on Shiksha Mitra: सुप्रीम कोर्ट का यूपी के शिक्षा मित्रों को लेकर बड़ा फैसला
— ANI (@ANI) November 9, 2019
सुप्रीम कोर्ट परिसर में जहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं, वहीं इसके आसपास के पूरे इलाके को सुरक्षा घेरे में ले लिया गया है। शीर्ष अदालत की तरफ जाने वाली सभी सड़कों की निगरानी बढ़ा दी गई है।