आजम खान की मुश्किलें जारी, लखनऊ की स्पेशल सीबीआई कोर्ट में पेशी, जानिये क्या है मामला और ताजा अपडेट
सीतापुर जेल में बंद सपा नेता आजम खान की मुश्किलें खत्म होती नहीं दिख रही है। आजम खान की आज राजधानी लखनऊ स्थित सीबीआई कोर्ट में पेशी है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
लखनऊ: सपा नेता आजम खान की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही है। आजम खान को हाल के दिनों में जहां कुछ मामलों में कोर्ट से जमानत मिली है वहीं उन पर एक के बाद एक नये मामले सामने आते जा रहे है। सपा सरकार में जल निगम भर्ती घोटाले में आज आजम खान को सीतापुर जेल से लखनऊ लाया गया है, जहां स्पेशल सीबीआई कोर्ट में उनकी पेशी हो रही है।
यह भी पढ़ें |
उन्नाव रेप कांड: पीड़िता दुर्घटना मामले में CBI ने MLA कुलदीप सेंगर सहित 10 पर लिखी FIR
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक आजम खान सीबीआई कोर्ट में पहुंच चुके है, जहां जल निगम भर्ती घोटाले में सुनवाई होनी है। सपा सरकार के कार्यकाल में से जुड़े जल निगम भर्ती घोटाले को लेकर आजम खान समेत दो दर्जन लोगों को आरोपी बनाया है। एसआईटी जांच के बाद राजधानी लखनऊ के गोमतीनगर थाने में इन आरोपियों के खिलाफ अगल-अलग धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है।
यह भी पढ़ें |
Unnao Rape Case: पीड़िता की हालत नाजुक, CBI ले रही पल-पल की खबर
गोमतीनगर थाने में दर्ज एफआईआर में आजम समेत दो दर्जन आरोपियों के खिलाफ आर्थिक अनियमितता, धोखाधड़ी, जालसाजी, आपराधिक साजिश का मामला दर्ज है। माना जा रहा है कि कोर्ट दवारा आज इस मामले में सुनवाई के बाद सजा का ऐलान किया जा सकता है।