उन्नाव रेप कांड: पीड़िता दुर्घटना मामले में CBI ने MLA कुलदीप सेंगर सहित 10 पर लिखी FIR
सीबीआई ने विधायक कुलदीप सिंह सेंगर समेत दस अन्य लोगों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। इसके अलावा हत्या, हत्या की कोशिश आदि समेत अन्य मामले में 20 और लोगों पर मामला दर्ज किया गया है। डाइनामाइट न्यूज़ पर पढ़ें पूरी खबर..
लखनऊ: CBI ने पूर्व भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर समेत दस अन्य लोगों पर एफआईआर दर्ज कर ली है। सीबीआई ने हत्या, हत्या की कोशिश आदि समेत अन्य मामले में 20 और लोगों पर मामला दर्ज किया है।
राज्य सरकार की संस्तुति पर केंद्र ने 24 घंटे के अंदर ही CBI ने मामला को दर्ज कर लिया है। CBI ने मंगलवार देर रात ही केस दर्ज करने की तैयारी शुरू कर दी थी। बहुत संभव है कि आज CBI घटनास्थल का निरीक्षण करे।
यह भी पढ़ें |
Unnao Rape Case: सीबीआई की पूछताछ में ट्रक मालिक ने कहा, विधायक से मेरा कोई लेना देना नहीं
CBI registers case against suspended BJP MLA Kuldeep Singh Sengar including 10 others accused in Unnao rape survivor's accident case. CBI has also registered a case against 20 unknown persons under criminal conspiracy, murder, attempt to murder & criminal intimidation. pic.twitter.com/wUpPRf49hY
— ANI UP (@ANINewsUP) July 31, 2019
सड़क से संसद तक हंगामा
यह भी पढ़ें |
Unnao Rape Case: टक्कर मारने वाले ट्रक को लेकर नए खुलासे, CBI को मिली चालक व क्लीनर की रिमांड
इस मामले में मंगलवार को सड़क से लेकर संसद तक हंगामा हुआ। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने राज्य सरकार पर जमकर हल्ला बोला था। योगी आदित्यनाथ के शासन पर बड़े सवाल खड़े किये थे। लखनऊ में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। वहीं, लोकसभा में विपक्षी दलों ने हंगामा किया था।