आजमगढ़ महोत्सव 2024 में इस बार कई नये रंग, जानिये खास बातें

डीएन ब्यूरो

आजमगढ़ जनपद के स्थापना दिवस के अवसर पर 18 सितम्बर से 22 सितम्बर तक आजमगढ़ महोत्सव 2024 का आयोजन किया जा रहा है। इसमें आजमगढ़ और देश-प्रदेश से साहित्यिक, सांस्कृतिक क्षेत्र की जानी मानी हस्तियां शामिल होंगी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट



आजमगढ़: जनपद के स्थापना दिवस (foundation Day) के अवसर पर 18 सितम्बर से 22 सितम्बर तक आजमगढ़ महोत्सव 2024 (Azamgarh Festival 2024) का आयोजन किया जा रहा है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार इसमें आजमगढ़ और देश-प्रदेश से साहित्यिक, सांस्कृतिक क्षेत्र की जानी मानी हस्तियां शामिल होंगी। 

डीएम, एसपी ने किया लोगो लांच 

यह भी पढ़ें | Maharajganj: श्याम मंदिर के स्थापना दिवस पर भक्तों ने निकाली निशान यात्रा, दिखा जबरदस्त उत्साह, बड़ी संख्या में महिलाओं, पुरुषों और बच्चे मौजूद

इसी सवंघ में कलेक्ट्रेट सभागार में सोमवार को जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज (DM Vishal Bhadwaj) एवं पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना (SP Hemraj Meena) ने आजमगढ़ महोत्सव 2024 के लोगो का विमोचन किया। वहीं आगामी 18 से 22 सितम्बर तक राजकीय पालिटेक्निक कालेज में आयोजित होने वाले आजमगढ़ महोत्सव 2024 के आयोजन के संबंध में प्रेस वार्ता की।

आजमगढ़ महोत्सव 2024 के आयोजन के संबंध में प्रेस वार्ता

उन्होने कहा कि हम लोगों का प्रयास है कि जनपद के हर नागरिक को इस महोत्सव से जोड़ा जाये, चाहे वे बच्चे हों, बुजूर्ग हों या महिलाएं हों। इससे महोत्सव में जो हमारी सांस्कृतिक विरासत एवं ऐतिहासिक धरोहर है, उसे आम जनता के सामने प्रस्तुत कर पायें। 

दिये जरुरी  दिशा निर्देश

यह भी पढ़ें | झारखंड में एक दिसंबर को बीएसएफ के स्थापना दिवस समारोह में शामिल हो सकते हैं अमित शाह

वही संबंधित अधिकारियों को जरुरी दिशा निर्देश दिये गये कि सभी लोगों को जोड़ते हुए महोत्सव को सम्पन्न करायें। उन्होने कहा कि जिसको जो दायित्व दिया गया है, उसका निर्वहन करना सुनिश्चित करें साथ ही कार्यक्रम में पुलिस और सुरक्षा व्यवस्था चाक चोबंघ रखने और कार्यक्रम के लिए जो आयोजन एवं नोडल बनाये गये हैं, वे आपसी समन्वय बनाते हुए बैठक करें एवं कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार कर कार्यक्रम को सकुशल सम्पन्न करायें।










संबंधित समाचार