Azamgarh: अंतर्राज्यीय साल्वर गैंग का भंडाफोड़, मुख्य आरोपी समेत 4 गिरफ्तार, 6 फरार

डीएन ब्यूरो

पुलिस ने यूपी के आजमगढ़ में अंतर्राज्यीय साल्वर गैंग के चार आरोपियों को दबोचा है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

अंतर्राज्यीय साल्वर गैंग का पर्दाफाश
अंतर्राज्यीय साल्वर गैंग का पर्दाफाश


आज़मगढ़: जनपद की शहर कोतवाली व एसओजी की संयुक्त टीम ने सोमवार को प्रतियोगी परीक्षाओं के अंतर्राज्यीय साल्वर गैंग का बड़ा खुलाशा किया है। पुलिस ने बाग लखराव पुल के पास से साल्वर गैंग के मुख्य आरोपी समेत कुल चार आरोपियों को गिरफ्तार किया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के पास से छह मोबाइल, एक कूटरचित आधार कार्ड, 3 एडमिट कार्ड, एक प्रश्न पुस्तिका और एक कार बरामद की। वहीं 6 आरोपी मौक से फरार हो गए। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना ने बताया कि पकड़े गए आरोपी रामप्रवेश यादव निवासी चितावन पट्टी थाना जमनिया जनपद गाजीपुर ने  पूछताछ में बताया कि दुर्गेश तिवारी बिहार के साथ मिलकर उत्तर प्रदेश में प्रतियोगी परीक्षाओं में परीक्षार्थियों के स्थान पर बैठने के लिए साल्वर की व्यवस्था कराता है। इसमें विक्की कुमार की सहायता से परीक्षार्थियों के आधार कार्ड में फोटो परिवर्तित कराकर साल्वर को बैठने के लिए भेजता है।

आरोपी राम प्रवेश यादव ने बताया कि वह नौकरी दिलाने के लिए लोगों को फंसाता था और उनसे डील करके उनके स्थान पर साल्वर को बैठाकर परीक्षा दिलवाता था।

यह भी पढ़ें | New Delhi: पुलिस मुठभेड़ में टिल्लू गैंग के दो शूटर गिरफ्तार, पैर में लगी गोली

विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में अभ्यर्थियों के स्थान पर साल्वर बैठाकर फर्जी तरीके से नौकरी दिलाने का कार्य सभी लोग मिल करते हैं ।

उसने कबूल किया कि उनका एक संगठित गिरोह है। जिसके माध्यम से वे फर्जी तरीके से प्रतियोगी परीक्षाओं में परीक्षार्थी के स्थान पर साल्वर को बैठाकर यह कार्य करते हैं। साल्वर को बैठाने के एवज में वे करीब 5 से 10 लाख रुपये लेते थे। इसमें से दो लाख रुपये परीक्षा देने से पहले व शेष रुपये परीक्षा देने के बाद लिए जाते थे। 

उसने बताया कि उक्त कार्य में दुर्गेश तिवारी मुख्य भूमिका अदा करता था। दुर्गेश तिवारी बिहार से साल्वर व फर्जी आधार कार्ड तैयार कराकर प्रतियोगी परीक्षाओं में बैठने के लिए साल्वर की व्यवस्था करता है। 

बताया कि उत्तर प्रदेश में वह, सुनील कन्नौजिया, बबलू यादव, श्रवण कुमार यादव, सूर्यकांत कुशवाहा उर्फ पिंटू प्रतियोगी परीक्षाओं में बैठने के लिए परीक्षार्थियों व कंडीडेट की तलाश कर उनके साथ डील कर दुर्गेश तिवारी के साथ मिलकर योजना बनाकर फर्जी तरीके से परीक्षार्थियों के स्थान पर साल्वर बैठाने का कार्य किया जाता है। 

यह भी पढ़ें | गोरखपुर: सिकरीगंज में पुलिस पर हमले के आरोप में 40 पर केस, 4 गिरफ्तार

पुलिस ने बताया कि 4 जनवरी को बिहार के कदम कुआं पटना थाना क्षेत्र के असनिया कुआं निवासी साल्वर विकास कुमार उर्फ राकेश कुमार बिहार को गिरफ्तार किया गया। 5 जनवरी को गाजीपुर जनपद के नंदगंज थाना क्षेत्र के मऊपारा देवकली गांव निवासी अनुप सागर को गिरफ्तार किया गया जो परीक्षार्थी है।

वहीं 6 जनवरी को गाजीपुर जनपद के जमानिया थाना क्षेत्र के चितावन पट्टी गांव निवासी रामप्रवेश यादव, गाजीपुर के शहर कोतवाली चौकिया निवासी सुनील कन्नौजिया, बिहार के इस्लामपुर थाना क्षेत्र के इस्लामपुर निवासी साल्वर अंकित गुप्ता व गाजीपुर जनपद के सादात थाना क्षेत्र के डोरा गांव निवासी अमित कुमार कन्नौजिया को गिरफ्तार किया।

सुनिये भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल क्या कह रहे हैं:

 










संबंधित समाचार