Baba Ka Dhaba: बाबा का ढाबा फेम कांता प्रसाद ने की आत्महत्या की कोशिश, अस्पताल में स्थिति नाजुक
देश भर में कोरोना काल के बीच चर्चाओं में रहने वाले 'बाबा का ढाबा' के मालिक कांता प्रसाद ने दिल्ली में आत्महत्या की कोशिश की है। पढ़िये पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: कोरोना महामारी के दौर में एक यूट्यूबर द्वारा बनाई गई वीडियो के बाद से लगातार चर्चाओं में रहे दिल्ली के बाबा के ढाबा वाले बुजुर्ग कांता प्रसाद ने खुदकुशी की कोशिश की। कांता प्रसाद को आत्महत्या की कोशिश के बाद सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी हालत अभी नाजुक बताई जा रही है। उन्होंने क्यों आत्महत्या की कोशिश की, पुलिस इसकी जांच में जुटी हुई है।
यह घटना मामला बीती रात करीब दस बजे का है। बताया जाता है कि राजधानी दिल्ली के नगर इलाके में रहने वाले कांता प्रसाद जब कांता प्रसाद ने शराब के नशे में नींद की गोलियां खा लीं और अपनी जान देने की कोशिश की। बाद में उन्हें सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
यह भी पढ़ें |
Baba Ka Dhaba: सोशल मीडिया पर मशहूर हुए ''बाबा का ढाबा'' चलाने वाले कांता प्रसाद को मिली जान से मारने की धमकी
पुलिस ने बताया कि गुरुवार रात पीसीआर को कॉल करके किसी ने सूचना दी कि मालवीय नगर इलाके में किसी ने आत्महत्या करने की कोशिश की है। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो देखा कि वे 80 वर्षीय कांता प्रसाद हैं। कांता की पत्नी बादामा देवी ने पुलिस को बताया कि उनके पति पिछले कुछ दिनों से तनाव में थे।
बता दें कि कांता प्रसाद दक्षिणी दिल्ली के मालवीय नगर इलाके में सड़क किनारे अपना ढाबा चला रहे थे। कोरोना काल में कांता प्रसाद एक विडियो के बाद देशभर में चर्चित हो गए थे। उन्होंने पब्लिक से मिले मदद के पैसों से एक नया रेस्टोरेंट खोला था, लेकिन नुकसान के बाद करीब चार महीने पहले उसे बंद कर दिया था। पैसों की हेराफेरी के आरोप लगाने के बाद पिछले दिनों उनकी यूट्यूबर गौरव वासन से भी सुलह हो गई थी।
यह भी पढ़ें |
दिल्ली के AIIMS में लगी भीषण आग, दमकल की 34 गाड़ियां मौजूद, इमरजेंसी वार्ड बंद