कन्नौज में बुलडोजर कार्रवाई के खिलाफ पुलिस और ग्रामीणों में झड़प, जानिये पूरा मामला
कन्नौज जनपद में एक बार फिर बुलडोजर अभियान को लेकर पुलिस और गुस्साये लोग आमने सामने आ गये। कथित अवैध कब्जों के खिलाफ प्रशासन की बुलडोजर कार्रवाई के खिलाफ लोगों का आक्रोश लगातार बढ़ता जा रहा है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
कन्नौज: जनपद में एक बार फिर बुलडोजर अभियान को लेकर पुलिस और गुस्साये लोग आमने सामने आ गये। कथित अवैध कब्जों के खिलाफ प्रशासन की बुलडोजर कार्रवाई के खिलाफ लोगों का आक्रोश लगातार बढ़ता जा रहा है। ऐसा ही नजारा शनिवार को भी देखने को मिला।
जनपद के छिबरामऊ तहसील के सौरिख थाना क्षेत्र के नगला भीम गांव में अवैध कब्जा हटाने पहुंची टीम को ग्रामीणों के विरोध के सामना करना पड़ा।
यह भी पढ़ें |
कन्नौज में थूक से मसाज करना पड़ा भारी, सैलून पर चला बुलडोजर, पुलिस ने किया गिरफ्तार
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक नगला भीम गांव के महेश सिंह नायक ने डीएम सुभ्रांत शुक्ला से शिकायत की थी कि गांव के कुछ लोगों ने खाद के गड्ढे में आवास निर्माण कर कब्जा कर लिया है। जिसके चलते मंदिर के रास्ता बंद हो गया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार डीएम के निर्देश पर शनिवार को क्षेत्रीय लेखपाल अवनीश राठौर, विक्रम सिंह, आशीष अवस्थी, राजेश सोनकर, एवं उप निरीक्षक मानसिंह के साथ पहुंची टीम ने पैमाइश के उपरांत कार्रवाई करते हुए सरकारी जमीन पर किए गए निर्माण एवं कब्जे को जेसीबी से हटवा दिया।
यह भी पढ़ें |
कन्नौज: गरीबों के आशियाने पर चला बुलडोजर, SDM की तानाशाही कैमरे में कैद, लोगों में भारी आक्रोश
टीम की इस कार्रवाई से आक्रोशित ग्रामीणों ने बगैर किसी सूचना के कार्रवाई के आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया है, जिसको लेकर टीम के साथ कई बार झड़प भी हुई।