गाजियाबाद में गरजा बुलडोजर, 27 बीघे जमीन कराई जा रही कब्जा मुक्त

डीएन ब्यूरो

साहिबाबाद की नवीन फल और सब्जी मंडी में आज सोमवार यानी 2 सितंबर को अतिक्रमण के खिलाफ बुलडोजर की कार्रवाई की जा रही है। यहां 27 बीघा जमीन पर बने किसानों के चबूतरों पर कब्जा मुक्त कराया जा रहा है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

साहिबाबाद सब्जी मंडी में अवैध कब्जे पर चल रहा बुलडोजर।
साहिबाबाद सब्जी मंडी में अवैध कब्जे पर चल रहा बुलडोजर।


साहिबाबाद: नवीन फल और सब्जी मंडी (Vegetable Market) में भारी पुलिस बल (Police) के साथ अवैध कब्जे (Enchorchment) को हटाया जा रहा है। अधिकारियों की मौजूदगी में कार्रवाई की जा रही है। कार्रवाई के दौरान आढ़तियों हंगामा (Ruckus) कर रहे हैं। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मौके पर जमा लोग कार्रवाई के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं। यह कार्रवाई 40 वर्ष में पहली बार की जा रही है। लोगों ने किसानों (farmers) के चबूतरे और मंडी परिसर की सड़कों पर अवैध रूप से कब्जा कर लिया था।

साहिबाबाद (Sahibabad) नवीन फल एवं सब्जी मंडी में पहली बार बड़े स्तर पर कार्रवाई कर 27 बीघे में बने फसल बेचने के चबूतरों को कब्जा मुक्त कराया जा रहा है। मंडी से चबूतरों को खाली कराने से पहले सुरक्षा के मद्देनजर लगभग 150 पुलिस बल की तैनाती की गई है।

यह भी पढ़ें | गाजियाबाद में गरजा बुलडोजर, कई स्थानों पर ध्वस्त किए अवैध निर्माण

मौक पर मौजूद पुलिस बल

साहिबाबाद की नवीन फल और सब्जी मंडी में बागपत, बुलंदहशहर, हापुड़, मेरठ, गौतमबुद्ध नगर सहित अन्य जिलों से रोजाना हजारों किसान व व्यापारी आते हैं। अतिक्रमण करने वाले कुछ दुकानदारों के पास लाइसेंस भी नहीं है। ऐसे में चबूतरों से अतिक्रमण हटने से किसानों को बड़ी राहत मिलेगी।

नक्शे के विपरीत किया जा रहा अवैध निर्माण

उधर, वसुंधरा सेक्टर 12 की फ्रेंड सोसायटी के भूखंड संख्या 900 पर अवैध निर्माण करने का आरोप है । यहां पर अवैध रूप से दुकानें व बिल्डर फ्लोर बनाए जा रहे हैं। लोगों का आरोप है कि इससे वसुंधरा में सीवर व पानी आदि की समस्याएं बढेंगी। इसकी शिकायत आवास विकास परिषद आवास आयुक्त से की गई है।

यह भी पढ़ें | Crime in UP: गाजियाबाद के लापता कारोबारी और वायर फैक्ट्री के मालिक की हत्या, क्षेत्र में सनसनी

शिकायतकर्ता अरविंद्र चौधरी ने दी शिकायत में आरोप लगाया है कि भूखंड पर परिषद के नियम में नक्शे के विरुद्ध अवैध निर्माण काफी दिन से चल रहा है। यह निर्माण पिछले छह माह से चल रहा है। छह माह में अभी तक आवास विकास परिषद के अधिकारियों को यह दिखाई नहीं दे रहा है।

पार्किंग में बनाई जा रही फ्लैट और दुकान

आरोप है कि पूर्व में भी इसकी शिकायत की गई है। बिल्डर ने पूरा एरिया कवर कर छज्जा निकाल दिया है। पार्किंग में फ्लैट और दुकान बनाई जा रही है। जिससे स्थानीय निवासियों को सीवर, पानी और पार्किंग जैसी अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। जबकि वसुंधरा में ग्रुप हाउसिंग कामर्शियल भूखंडों के अतिरिक्त किसी भी रिहायशी भूखंड पर बिल्डर फ्लोर या दुकान बनाकर विक्रय करने की अनुमति नहीं है।










संबंधित समाचार