बहराइच: बेशकीमती मूर्तियों के साथ तस्कर गिरफ्तार

डीएन ब्यूरो

बहराइच के रूपईडीहा थाना क्षेत्र में एसएसबी के जवानो ने मूर्तियों के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। बरामद मुर्तियों को कस्टम कार्यालय जांच के लिए भेज दिया गया है।

पुलिस की गिरफ्त  में आरोपी
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी


बहराइच: भारत नेपाल सीमा के रूपईडीहा में तैनात एसएसबी के जवानों को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। यहां चेकिंग के दौरान जवानों ने भारी मात्रा में मूर्तियों के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी को एसएसबी के जवानों ने लैण्ड कस्टम कार्यालय रूपईडीहा के हवाले कर दिया है। पकड़ा गया युवक भारत के रास्ते नेपाल में मूर्ति की तस्करी करता था।

यह भी पढ़ें | DN Exclusive: यूपी में भारत-नेपाल सीमा से गिरफ्तार दो संदिग्ध डाइनामाइट न्यूज़ के कैमरे में कैद, जानिये बड़े अपडेट, देखिये VIDEO

दरअसल एसएसबी के जवानों को गुप्त सूचना मिली थी कि रूपईडीहा के रास्ते एक व्यक्ति कुछ प्रतिबंधित सामान लेकर नेपाल की ओर जा रहा है। जानकारी मिलने के बाद गंभीरता से कार्रवाई की गयी और जांच के लिए सहायक उप निरीक्षक नरेश कुमार की अगुवाई में एक टीम का गठन किया गया। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सादे कपड़े में अपने जवान को बार्डर पर तैनात किया कर दिया। पुलिस ने बाताया कि उन्हे चेकिंग के दौरान एक युवक पर पहले शक हुआ। जब जवान उसके पास जाने लगे तो वो बैग लेकर नेपाली सीमा की ओर तेजी से भागने लगा और एसएसबी के जवानों ने दौड़ कर उसे काबू कर लिया और बैग की तालाशी जब ली गयी तो उसमे भारी मात्रा में मुर्तियां बरामद हुई।

यह भी पढ़ें | बहराइच पुलिस ने छह मादक तस्करों को किया गिरफ्तार, 153 किलो गांजा बरामद

पकड़ गए आरोपी की पहचान फिरोज पुत्र मुहमद असलम उम्र 21 साल ग्राम जिहुरामाफी थाना बूंदी जिला बहराइच के रुप में हुई है। जब्त की गई सामान और अभियुक्त को अग्रिम कार्यवाही के लिए कस्टम रुपईडीहा को सौंप दिया गया है।










संबंधित समाचार