Bahraich Violence: सीएम योगी से मिला बहराइच हिंसा का पीड़ित परिवार

डीएन ब्यूरो

यूपी के चर्चित बहराइच हिंसा के पीड़ित परिजन आज मंगलवार को सीएम योगी आदित्यनाथ से मिलने राजधानी लखनऊ पहुंचे। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

सीएम योगी से मिले बहराइच हिंसा के पीड़ित परिजन
सीएम योगी से मिले बहराइच हिंसा के पीड़ित परिजन


लखनऊ: यूपी के बहराइच हिंसा मामले में मृतक रामगोपाल मिश्रा के पीड़ित परिजन मंगलवार को लखनऊ स्थित सीएम आवास पर योगी आदित्यानाथ से मिले। मुलाकात करने वालों में मृतक रामगोपाल मिश्रा के माता-पिता और उनकी पत्नी शामिल थी। साथ ही महसी विधानसभा के विधायक सर्वेश्वर सिंह भी मौजूद थे। बूढ़े मां-बाप अपने बेटे को खोने का दर्द बयां किया।  इस दौरान उनकी आंखों से आंसू छलक पड़े।

 इस दौरान पीड़ित परिजनों ने सीएम से हिंसा में मारे गए रामगोपाल मिश्रा के गुनहगारों को सख्त से सख्त सजा देने की गुहार लगाई। परिजनों ने मौत के बदले मौत की सजा की मांग की। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार बहराइच हिंसा में मारे गए युवक रामगोपाल मिश्रा के परिजनों से मुलाकात कर सीएम योगी ने पीड़ित परिजनों को आश्वासन देते हुए कहा कि दोषियों को बख्सा नहीं जाएगा। हिंसा में शामिल सभी आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी। 

यह भी पढ़ें | Bahraich Violence: बहराइच हिंसा में दो पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज

 

गौरतबल है कि उत्तर प्रदेश के बहराइच में रविवार को दुर्गा विसर्जन के दौरान पथराव हुआ। इसके बाद हुई फायरिंग में गोली लगने से रामगोपाल मिश्रा की मौत हो गई थी। रामगोपाल मिश्रा के परिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने आवास पर मिलने के लिए बुलाया है।  

सीएम से मिले बहराइच हिंसा के पीड़ित परिजन

हिंसा की आग में जला बहराइच
दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुई हिंसा और युवक की हत्या के बाद सोमवार को बहराइच जल उठा। शव गांव पहुंचने पर लोगों का गुस्सा और भड़क उठा। आक्रोशित भीड़ ने शव सड़क पर रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। लाठी-डंडे लेकर कस्बे में घुसे लोगों ने बाइक के दो शोरूम, एक अस्पताल को आग के हवाले कर दिया। दूसरे समुदाय के गांव में जाकर दो घरों को फूंक दिया। डीएम, एसपी समेत आसपास के जिलों की फोर्स पहुंची। पीएसी के जवान भी पहुंचे, लेकिन दोपहर तक हालात काबू नहीं कर पाए।

यह भी पढ़ें | लखनऊ: बुलंदशहर हिंसा में शहीद इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह के परिजनों ने सीएम योगी से की मुलाकात

बहराइच हिंसा

एसटीएफ चीफ अमिताभ यश ने संभाला मोर्चा
तब एडीजी एलओ व एसटीएफ चीफ अमिताभ यश और गृह सचिव डॉ. संजीव गुप्ता ने बहराइच पहुंचकर मोर्चा संभाला। आंसू गैस के गोले दागकर और लाठीचार्ज कर भीड़ को खदेड़ा गया। प्रशासन ने इंटरनेट सेवाओं पर रोक लगा दी। इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ पूरे घटनाक्रम की जानकारी लेते रहे। अधिकारियों को निर्देश दिया कि सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने वाला कोई भी उपद्रवी बचना नहीं चाहिए।

अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं। 
https://www.yuvadynamite.com/










संबंधित समाचार