लखनऊ: बुलंदशहर हिंसा में शहीद इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह के परिजनों ने सीएम योगी से की मुलाकात
बुलंदशहर हिंसा में शहीद हुए इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह के परिजनों ने आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके सरकारी आवास पर मुलाकात की। इस दौरान इनके साथ विधायक अतुल गर्ग और डीजीपी ओपी सिंह भी वहां मौजूद रहे। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट..
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में हुई हिंसा के दौरान शहीद हुए इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह के परिजनों ने आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लखनऊ में मुलाकात की। इस मुलाकात में शहीद के परिजनों में पत्नी रजनी, बेटे, बड़े भाई, भाभी व बहनोई शामिल हुए।
यह भी पढ़ें: वाह रे यूपी सरकार.. बुलंदशहर गोकशी हिंसा में 2 मासूमों का भी आया नाम
इस दौरान इनके साथ विधायक अतुल गर्ग और डीजीपी ओपी सिंह भी वहां मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें |
सीएम योगी कल लखनऊ में मिलेंगे शहीद इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह के परिजनों से
VIDEO: #लखनऊ #बुलंदशहर हिंसा में शहीद इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह की पत्नी, बेटा और बहन पहुंचे सीएम आवास, सीएम योगी से की मुलाकात@CMOfficeUP @UPGovt #Bulandshahr pic.twitter.com/rgr8Bc5Bdg
— डाइनामाइट न्यूज़ (@DNHindi) December 6, 2018
शहीद के परिजनों से मुलाकात के दौरान सीएम योगी ने कहा कि जो भी इस मामले में दोषी पाया जायेगा उसपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई होगी। दोषी किसी भी हालत में बचेगा नही। सीएम योगी ने आगे कहा कि इस घटना की गहनता से जांच की जा रही है जल्द ही सच्चाई सामने आ जायेगी।
यह भी पढ़ें: बुलंदशहर हिंसाः इंस्पेक्टर सुबोध की हत्या के मुख्य आरोपी के वीडियो ने मचाया बवाल..
यह भी पढ़ें |
बुलंदशहर हिंसा मामले में यूपी पुलिस का हाल.. 'नौ दिन चलें अढ़ाई कोस'
सीएम योगी आदित्यनाथ ने बुलंदशहर की घटना में दिवंगत पुलिस इंस्पेक्टर की पत्नी को 40 लाख रुपए और माता-पिता को 10 लाख रुपए आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।
यह भी पढ़ें: बुलंदशहर LIVE: गोकशी को लेकर मची हिंसा से जुड़ी हिलाकर रख देने वाली 5 बातें..
इसके साथ ही उन्होंने शहीद इंस्पेक्टर के परिवार को पेंशन और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की भी घोषणा की है।