बलिया: दुर्गा प्रतिमा विसर्जन में डांस करते-करते अचानक गिरा युवक, मौत
उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में सोमवार को दर्दनाक हादसा हो गया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
बलिया: जनपद में सोमवार को उभांव क्षेत्र के उभांव मोड़ के पास दुर्गा प्रतिमा विसर्जन जुलूस के दौरान संगीत पर नाचते-नाचते 20 वर्षीय एक शख्स अचानक जमीन पर गिर गया, युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना से युवक के परिवार में मातम छा गया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार घटना उभांव क्षेत्र के उभांव मोड़ के पास की है। मृतक की पहचान हिमांशु कन्नौजिया के रुप में हुई है।
यह भी पढ़ें |
बलिया: देसी शराब पीने से युवक की मौत पर जमकर बवाल; प्रदर्शन के साथ रोकी ट्रैफ़िक की रफ्तार
जानकारी के अनुसार सोमवार रात उभांव मोड़ के पास हुई जुलूस में अन्य लोगों के साथ नाचते समय शख्स गिर गया। घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने बताया कि ऐसा प्रतीत होता है कि व्यक्ति की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मौत के सही कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चलेगा। मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया है। हालांकि, परिजनों ने अभी मामले में कोई FIR दर्ज नहीं कराई है।
यह भी पढ़ें |
बलिया: दो परिवारों पर टूटा दुखों का पहाड़, दो युवकों की दर्दनाक मौत
अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं।
https://www.yuvadynamite.com/