बलिया: एंबुलेंस ड्राइवर ने बीच रास्ते में छोडी डेड बॉडी, शव को ठेले पर ले गये परिजन

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के बलिया जनपद से मानवता को शर्मसार करने वाला एक मामला सामने आया है। एंबुलेंस ड्राइवर ने बीच रास्ते में ही डेड बॉडी छोड़ दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

एंबुलेंस ड्राइवर ने बीच रास्ते में छोडी डेड बॉडी
एंबुलेंस ड्राइवर ने बीच रास्ते में छोडी डेड बॉडी


बलिया: जनपद में एंबुलेंस ड्राइवर की एक हरकत ने मानवता को शर्मसार कर दिया। एंबुलेंस चालक एक शव को सड़क पर छोड़कर फरार हो गया। मृतक के परिजन  चालक के सामने गिड़गिड़ाते रहे लेकिन उस पर कोई असर नहीं हुआ। एंबुलेंस ड्राइवर ने बीच सड़क पर शव को उतरवा दिया, जिसके बाद पीड़त परिजन शव को ठेले पर लादकर घर तक ले गये। 

 डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार यह घटना बलिया जनपद के मनियर थाना क्षेत्र की है। क्षेत्र के बहादुरा गांव के दियारे के रहने वाले एक 70 वर्षीय राजभर की तबियत खराब हो गई थी। परिजन उनको अपने गांव से जिला अस्पताल ले गये, जहां इलाज के दौरान उस व्यक्ति की मौत हो गई।

यह भी पढ़ें | बलिया: रेलवे ट्रैक के पास बरामद हुआ महिला का शव, इलाके में हड़कंप

पीड़ित परिजन अस्पताल से एंबुलेंस में शव लेकर अपने घर के लिये निकले। लेकिन बहादुरा पुलिया के समीप एंबुलेंस अचानक रुक गई। जब एंबुलेंस पर लोगों का ध्यान गया तो उन्होंने देखा कि एंबुलेंस चालक एंबुलेंस में रखे शव को बाहर निकाल कर सड़क पर छोड़ गया। 

मृतक के परिजनों का कहना है कि एंबुलेंस हमारे गांव तक जाती है और बड़ी गाडियां भी जाती है। गांव तक सड़क पूरी तरह से ठीक है। लेकिन एंबुलेंस चालक बहादुरा पुलिया पर शव को उतार कर मौके से एंबुलेंस लेकर फरार हो गया। 

यह भी पढ़ें | बलिया: गंदगी रोक रही छात्रों और लोगों की राह, स्कूल के सामने का ये मंजर देख हर कोई दंग

मजबूरी में मृतक के परिजन शव को तीन किलोमीटर तक ठेले पर लादकर घर पहुंचे। 
 
इस मामले में सीएमओ विजयपति द्विवेदी का कहना है की ड्राइवर ने बताया कि रास्ता खराब होने की वजह से एबुलेंस के पलटने का डर था। इसलिये शव को पीडितों के घर के पास छोड़ दिया गया।










संबंधित समाचार