बलिया: गंगा दशहरा पर बड़ा हादसा, स्नान करने गये 4 युवकों समेत 5 लोग नदी में डूबे

डीएन ब्यूरो

बलिया में गंगा दशहरा के अवसर पर बड़ा हादसा हो गया। यहां दो अलग-अलग घटनाओं में स्नान करते समय एक किशोरी और चार युवक गंगा नदी में डूब गये। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

किशोरी समेत चार युवक डूबे
किशोरी समेत चार युवक डूबे


बलिया: जनपद में गंगा दशहरा के अवसर पर दोकटी थाना क्षेत्र के शिवपुर घाट पर एक 16 वर्षीय किशोरी स्नान करते वक्त डूब गई। जिसके बाद घाट पर अफरा-तफरी मच गई।

दूसरी तरफ गंगा दशहरा पर ही, जनपद में बिहार की तरफ भी चार युवक गंगा नदी में नहाते समय डूब गए।

दोनों घटनाओं के बाद सूचना पर पहुँची पुलिस ने डूबे लोगों की तलाश शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें | बलिया: गंगा दशहरा के अवसर पर सैकड़ों श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी

आपको बता दे कि गंगा दशहरा के दिन रविवार की सुबह दोकटी थाना क्षेत्र के गोपालपुर लालगंज निवासी अंशु यादव 16 वर्ष पुत्री स्वर्गीय फिरंगी यादव अपनी मां और बहन के साथ गंगा स्नान करने शिवपुर घाट गई हुई थी। जहां वह स्नान करते वक्त गहरे पानी में चली गई। जिससे वह डूब गई।

उधर गंगा उस पार बिहार साइड में बिहिया थाना क्षेत्र के बारा खरौनी गांव के चार युवक स्नान करते वक्त डूब गए।

खरौनी गांव के रामजी 18 वर्ष पुत्र जवाहर, सोनू यादव 20 वर्ष पुत्र विदेशी यादव, रिशु शर्मा 19 वर्ष पुत्र संजय शर्मा, दीपू 17 वर्ष पुत्र रमाशंकर सेल्फी खींचने के चक्कर में गहरे पानी में चले गए और डूब गए।

यह भी पढ़ें | बलिया: स्नान करने गए दो किशोर नदी में डूबे, मौत

घटना के बाद यूपी और बिहार के साइड में अफरा-तफरी का माहौल घाट पर उत्पन्न हो गया। यूपी-बिहार की पुलिस अपने-अपने साइड में छानबीन में जुटी हुई है।










संबंधित समाचार