बलिया में नाबालिग किशोरी दुष्कर्मी को अदालत ने सुनाई ये सजा

डीएन ब्यूरो

बलिया की एक स्थानीय अदालत ने नाबालिग किशोरी को अगवा कर बलात्कार करने के सात वर्ष पुराने मामले में सोमवार को दोषी व्यक्ति को सात साल के कारावास की सजा सुनाई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

दुष्कर्मी को अदालत ने सुनाई ये सजा
दुष्कर्मी को अदालत ने सुनाई ये सजा


बलिया: बलिया की एक स्थानीय अदालत ने नाबालिग किशोरी को अगवा कर बलात्कार करने के सात वर्ष पुराने मामले में सोमवार को दोषी व्यक्ति को सात साल के कारावास की सजा सुनाई।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार अपर जिला न्यायाधीश प्रथमकांत की अदालत ने सोमवार को मामले की सुनवाई के दौरान दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद आरोपी बसंत यादव को दोषी करार दिया और उसे सात साल जेल की सजा सुनाई तथा पचास हजार रुपये का जुर्माना लगाया। हालांकि अदालत ने अन्‍य आरोपी वीरेंद्र यादव को सबूत के अभाव में दोषमुक्त करार दिया।

यह भी पढ़ें | बलिया में कोर्ट ने नाबालिग से बलात्कार के आरोपी को दी ये बड़ी सजा, जानें पूरा मामला

यह भी पढ़ें:  ZOMATO पर बड़ी कार्रवाई, दिल्ली कोर्ट ने जारी किया समन

घटना के बारे में एएसपी ने बताया कि जिले के बैरिया थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली किशोरी को 27 जुलाई, 2017 को बसंत यादव और वीरेंद्र यादव ने अगवा कर बलात्कार किया था। इस मामले में किशोरी के पिता की शिकायत पर वीरेंद्र यादव और बसंत यादव के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) और यौन अपराध से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी थी। पुलिस ने जांच के बाद दोनों आरोपियों के विरुद्ध अदालत में आरोप पत्र दाखिल किया।

यह भी पढ़ें | पहले करवाया यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज, 5 साल बाद कोर्ट में अपने ही बयान से मुकरी लड़की

यह भी पढ़ें: शरद पवार ने अजित पवार गुट को असली राकांपा के रूप में मान्यता देने के फैसले को न्यायालय में चुनौती दी 

अदालत ने सोमवार को मामले की सुनवाई करते हुए बसंत यादव को दोषी करार देते हुए सजा सुनाई, वहीं अन्‍य आरोपी वीरेंद्र यादव को सबूत के अभाव में दोषमुक्त करार दिया।










संबंधित समाचार