बलियाः तहसील बांसडीह पहुंचे जिलाधिकारी रविंद्र कुमार, दिये ये निर्देश
जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने बुधवार को वार्षिक निरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत तहसील बांसडीह का निरीक्षण किया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
बलियाः जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने बुधवार को वार्षिक निरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत तहसील बांसडीह का निरीक्षण किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी, तहसीलदार एवं रजिस्ट्रार कानूनगो कार्यालय, न्यायिक कार्यालय,खतौनी कंप्यूटर कक्ष, राजस्व और संग्रह अभिलेखागार का निरीक्षण किया।
तहसील परिसर में बारिश का पानी जमा होने पर जिलाधिकारी ने असंतोष व्यक्त करते हुए तहसीलदार और प्रभारी नाजीर के स्पष्टीकारण लेने के निर्देश दिए। इसके बाद उपजिलाधिकारी कार्यालय में पहुंचकर पेशकार से मांगकर धारा 107, 116 की पत्रावलियों की जांच की। पत्रावलियों में ऑर्डर सीट नहीं बनाने के कारण उन्होंने पेशकार पर विभागीय कार्रवाई का निर्देश दिया।
तहसीलदार कार्यालय के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने प्रभारी नजारत से एक से सात नंबर तक रजिस्टर दिखाने को कहा, रजिस्टर नंबर चार में अधिक धनराशि पाए जाने के कारण और यह धनराशि किस किस मर में है, इसका विवरण रजिस्टर मेंटेन ना होने सहित अन्य विसंगति पाए जाने पर तहसीलदार को फटकार लगाई और तहसीलदार एवं प्रभारी नाजिर पर विभागीय कार्रवाई करते हुए एसडीएम को एक सप्ताह के अंदर पैसे के मामले को निस्तारित करने का निर्देश दिया।
यह भी पढ़ें |
बलियाः जनपद में दबंगों के हौसले बुलंद, महिला ने DM से लगाई न्याय की गुहार, जानिये पूरा मामला
यह भी पढ़ेंः मणिपुर में फिर भड़की हिंसा, भीड़ ने सुरक्षाबलों से लूटे हथियार
जिलाधिकारी ने राजस्व अभिलेखागार में जाकर खसरा, खतौनी सहित अन्य पत्रावलियों की जांच कर अभिलेखों का कवर बदलने, बेहतर साफ सफाई रखने और अभिलेखों को सुव्यवस्थित तरीके से संरक्षित करने का निर्देश दिया। खतौनी कंप्यूटर कक्ष में जाकर ऑनलाइन निकलने वाली खतौनी एवं उसमें दर्ज होने वाले ई-परवाना के बारे में जानकारी ली। रजिस्ट्रार कानूनगो कार्यालय में पहुंचकर उन्होंने लेखपालों की सर्विस एवं जीपीएफ पुस्तिका के विवरण को अद्यतन करने का निर्देश दिया।
यह भी पढ़ेंः सिसवा क्षेत्र में दुष्कर्म के आरोपी को न्यायालय ने दी कठोर सजा
यह भी पढ़ें |
बलियाः योगी सरकार के दावों की खुली पोल, जानिये क्यों दर-दर भटकने को मजबूर हुआ दिव्यांग परिवार
जिलाधिकारी ने इसके पश्चात संग्रह कार्यालय में मेमोरेंडम रजिस्टर, चालान वसूली, आरसी रजिस्टर का भी निरीक्षण किया। उन्होंने उप जिलाधिकारी एवं तहसीलदार के न्यायिक कोर्ट का भी निरीक्षण कर पुराने केसों की फाइलों का अवलोकन किया तथा उनके शीघ्रता से निस्तारण सुनिश्चित करने तथा केसों की पेंडेंसी खत्म करने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान एसडीएम बांसडीह राजेश गुप्ता सहित तहसील के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।