बलियाः जनपद में दबंगों के हौसले बुलंद, महिला ने DM से लगाई न्याय की गुहार, जानिये पूरा मामला
बलिया में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान एक पीड़ित महिला ने जिलाधिकारी से रो-रोकर अपनी पीड़ा बताई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
बलियाः जनपद में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान एक पीड़ित महिला ने जिलाधिकारी से रो-रोकर अपनी पीड़ा बताई। उसने कहा कि वह तीन महीने से दौड़ रही है। कोई अधिकारी बात नहीं सुन रहा है। महिला अवैध निर्माण का आरोप लगा रही है। उसका कहना है कि दबंगों ने जान से मारने की धमकी दी है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, बलिया के सिकंदरपुर तहसील में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान कृष्ण शर्मा नाम की महिला ने जिलाधिकारी रविंद्र कुमार को अपनी पीड़ा बताई। उन्होंने कहा, "अवैध निर्माण की शिकायत लेकर जब एसडीएम के पास जाती हूं तो वह एसएचओ के यहां भेजते हैं। वहीं, एसएचओ एसडीएम के पास भेजते हैं। तीन महीने से दौड़ रही हूं।"
यह भी पढ़ें |
बलियाः सरकारी जमीन पर कब्जा, दलित परिवार को धमकी... जनपद में दबंगों के हौसले बुलंद
महिला ने कहा कि दबंग लोग बार-बार निर्माण कर रहे हैं। सभी अधिकारियों के पास दौड़ चुकी हूं। कोई अधिकारी मेरी बात नहीं सुन रहा है। उन्होंने जिलाधिकारी को बताया कि दबंगों द्वारा रास्ते पर गड्ढा खोद दिया गया है। कल हरेराम कानूनगो समेत राजस्व विभाग के कर्मी आए थे। उन्होंने कहा कि एसडीएम से डाट सुनवाई है। हम तुम्हारे पक्ष में रिपोर्ट नहीं लगाएंगे।
प्रशासन पर भरोसा नहीं
यह भी पढ़ें |
बलियाः जनपद में हाई टेंशन तार सड़क पर गिरा, बाल-बाल बचे लोग
पीड़ित महिला ने कहा की मुझे शासन और प्रशासन पर विश्वास नहीं है। उन्होंने कहा कि दबंगों ने जाने वाले रास्ते को अवरुद्ध कर दिया है। पीड़ित महिला की पीड़ा सुन जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने एसडीएम को फटकार लगाई है।उन्होंने एसडीएम सिकंदरपुर को मामले का जल्द से जल्द निस्तारण करने का निर्देश दिया है।