बलिया: धोखाधड़ी के आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे, इतनी रकम हुई बरामद

डीएन ब्यूरो

बलिया शहर कोतवाली पुलिस ने मंगलवार को तीन दिन पहले एक व्यापारी के मुनीब को धोखा देकर पैसे उड़ाने वाले दो आरोपियों को रेलवे स्टेशन के मालगोदाम के पास से गिरफ्तार किया हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

धोखाधड़ी के आरोपी पुलिस गिरफ्त में
धोखाधड़ी के आरोपी पुलिस गिरफ्त में


बलिया: जनपद की शहर कोतवाली पुलिस ने मंगलवार को तीन दिन पहले एक व्यापारी के मुनीब को धोखा देकर पैसे उड़ाने वाले दो आरोपियों को रेलवे स्टेशन के मालगोदाम के पास से गिरफ्तार कर सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेज दिया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पकड़े गए आरोपियों के पास से 2.5 लाख रुपया बरामद किया।

आरोपी की हुई पहचान

यह भी पढ़ें | बलिया: घर से नाराज होकर निकली नाबालिग, रास्ते में मिले दो लड़के फिर...

पकड़े गए आरोपी ने पूछताछ में अपना नाम व पता  बजंरगी पटेल उर्फ गोलू पुत्र राजेश पटेल निवासी जापलिनगंज थाना कोतवाली एवं सोनू बिन्द पुत्र बिजेंद्र प्रसाद निवासी जापलिनगंज थाना कोतवाली बताया।

क्या है मामला 

बता दें कि शहर कोतवाली क्षेत्र के आर्य समाज रोड स्थित केनरा बैंक की शाखा में शनिवार को पैसा जमा करने गए कपड़ा व्यापारी के मुनीब से ढाई लाख रुपए की उच्चको ने उड़ा दिया था। इस मामले में पुलिस ने व्यापारी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर उचक्कों की तलाश शुरु कर दी। कोतवाली पुलिस को दी गई तहरीर में कपड़ा व्यापारी जसवीर सिंह ने बताया था कि आर्य समाज रोड पर सरदार वस्त्रालय के नाम से उनकी दुकान है।

यह भी पढ़ें | बलिया: पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा का मानक परीक्षण कल, SP ने किया ब्रीफ

21 दिसम्बर 2024 को दुकान की बिक्री का पैसा जमा करने के लिए केनरा बैंक में मुनीब श्रीकिशुन गए थे। जहां मुनीब से बजरंगी ऊर्फ गोलू पुत्र राजेश पटेल व सोनू बिन्द पुत्र बिजेन्द्र विन्द निवासी जापलिनगंज तथा दो अन्य लड़के मिले। मुनीब को भरमाकर चारों लड़कों ने पैसा जमा करने के लिए 2.50 लाख रुपए से भरा बैग ले लिया। लेकिन पैसा जमा करने की बजाय चारों युवक बैग लेकर बैंक से गायब हो गए।










संबंधित समाचार