गोरखपुर: फिल्म देखने गई नवविवाहिता लापता, पुलिस की उदासीनता पर उठ रहे सवाल
योगी आदित्यनाथ के गृह जनपद गोरखपुर में एक नवविवाहिता महिला के लापता होने का मामला सामने आया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

गोरखपुर: योगी आदित्यनाथ के गृह जनपद गोरखपुर में एक नवविवाहिता महिला के लापता होने का मामला सामने आया है। पीड़ित पति का आरोप है कि कैंट थाना पुलिस उसकी शिकायत दर्ज करने से इंकार कर रही है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मामला कैंट क्षेत्र के मोहद्दीपुर स्थित एक सिनेमाघर का है। खजनी क्षेत्र से आई नवविवाहित महिला अपने पति के साथ फिल्म देखने गई थी। फिल्म के दौरान महिला बाथरूम जाने के बहाने निकली, लेकिन वापस नहीं लौटी। पति ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली तो उसमें महिला का फुटेज मिला।
यह भी पढ़ें |
देवरिया में बुजुर्ग की हत्या पर पुलिस का बड़ा खुलासा, जानिये कौन निकला कातिल
पीड़ित पति ने जब इस संबंध में कैंट थाने में शिकायत दर्ज कराई तो थानाध्यक्ष ने मुकदमा दर्ज करने से इनकार कर दिया। थानाध्यक्ष का तर्क था कि एक महिला के गायब होने पर मुकदमा क्यों दर्ज किया जाए। पीड़ित पति ने बताया कि वह काफी परेशान है और पुलिस की इस उदासीनता से वह आहत है। उसने कहा कि अगर कोई व्यक्ति खजनी क्षेत्र से घूमने निकलता है और कैंट क्षेत्र में उसके साथ कोई घटना होती है तो क्या पुलिस मुकदमा दर्ज नहीं करेगी?
पुलिस की भूमिका पर सवाल
यह भी पढ़ें |
बुलंदशहर में डबल एनकाउंटर से सनसनी, फायरिंग कर भागे बदमाशों से हुई मुठभेड़
इस मामले ने पुलिस की भूमिका पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। योगी आदित्यनाथ के गृह जनपद में ही पुलिस की इस तरह की उदासीनता देखकर लोग हैरान हैं।
क्या आपको लगता है कि पुलिस को इस मामले में मुकदमा दर्ज नही करना चाहिए ? पुलिस की इस तरह की उदासीनता चिंता का विषय है?