बलिया: अपहृत युवती ने थाने पहुंचकर किया बड़ा खुलासा, कहा मेरा कोई अपहरण नहीं हुआ
उत्तर प्रदेश के बलिया में एक युवती के अपहरण मामले में नया मोड़ आ गया है। युवती ने कहा मेरा कोई अपहरण नहीं हुआ है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
बलिया: उत्तर प्रदेश के बलिया में युवती के अपहरण मामले में एख हैरान कर देने वाला खुलासा हुआ है। बलिया का बैरिया थाना क्षेत्र के एक गांव से दो दिन पहले कथित रूप से गायब 23 वर्षीय युवती के अपहरण के बाद युवती ने थाने पहुंचकर कहा मेरा कोई अपहरण नहीं हुआ है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक गायब युवती के पिता की तहरीर पर पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 366 और 120बी का मामला पंजीकृत कर जांच-पड़ताल शुरू किया था। इसी बीच, अपहृत युवती अचानक थाने पहुंच गई। युवती ने पुलिस को बताया कि मेरा कोई अपहरण नहीं हुआ था।
यह भी पढ़ें |
बलिया: शादी का झांसा देकर युवती से दो साल तक दुष्कर्म, मामला दर्ज
युवती ने कहा किमैं बलिया चली गई थी और अब वापस आई हूं। अपने अपहरण की जानकारी मिलने पर थाने पहुंची हूं। इस बीच आवश्यक लिखा पढ़ी के बाद चिकित्सकीय परीक्षण व 164 के बयान के लिए एसएचओ धर्मवीर सिंह ने संबंधित युवती को महिला पुलिसकर्मियों की अभिरक्षा में मजिस्ट्रेट के समक्ष प्रस्तुत करने के लिए बलिया भेज दिया।
एसएचओ धर्मवीर सिंह ने बताया कि युवती के बयान के ऊपर ही मुकदमे का भविष्य निर्भर करता है। उसी के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें |
बलिया: आरोपियों की धमकी से तंग आकर युवती ने नदी में लगाई छलांग
इस घटना को लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह की चर्चा हो रही थी। दो दिनों से बैरिया क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गर्म था।